Shehla Rashid On Lynching: जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और लेखिका शेहला रशीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें निष्पक्ष प्रशासक बताया. उन्होंने पीएम मोदी की चलाई जा रही कई योजनाओं का भी जिक्र किया. लेखिका ने दावा किया कि उनकी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंच रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मुसलमानों के लिए किए गए कामों का प्रचार-प्रसार नहीं करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिंचिंग को लेकर एक टिप्पणी की.
न्यूज तक यूट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, ”जब मैं अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के खिलाफ संवैधानिक चुनौती की पक्षधर थी तो मैंने निजी तौर पर अपने दोस्तों से कहा था कि हमें यह कहने के लिए लिंचिंग कर दी जाएगी, लेकिन मोदी सरकार ने कश्मीर को शांतिपूर्ण तरीके से हल कर दिया है.” शेहला रशीद ने आगे कहा, “जब भी मैं मोदी सरकार के की योजनाओं को लेकर उनके पक्ष में बात करती हूं तो पूरा ईको सिस्टम ही नाराज हो जाता है.”
‘मोदी सरकार ने कश्मीर को बहुत अच्छे से हैंडल किया’
उन्होंने कहा, “इसी ईको सिस्टम के सदस्य और मेरे मित्र ने याद दिलाया कि शेहला मुझे याद है तुमने कहा था कि अगर मैंने ऐसा कुछ कहा तो ये लोग मुझे लिंच कर देंगे लेकिन कश्मीर को शांतिपूर्ण तरीके से रिजॉल्व कर लिया है. मैं जो प्राइवेटली कहती थी उसी को मैंने पब्लिकली कह दिया. ये सिर्फ मेरी बात नहीं है. इस इलेक्शन में अफजल गुरू के भाई ने भी सुरक्षा को लेकर बात की. जमात ए इस्लामी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए. अगर यू-टर्न लेने की बात है तो सिर्फ मैंने नहीं लिया है वो पूरे कश्मीर में ही ऐसी भावनाएं आ गई हैं. सरकार कश्मीर को बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया.”
‘पीएम मोदी दूसरे नेताओं से अलग’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नेताओं से किस तरह अलग हैं, इसको लेकर लेखिका शेहला रशीद ने कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी जब भी कोई योजना लाते हैं, चाहे वह आवास योजना हो, मुद्रा योजना हो या कोई और उसका लाभ सभी को मिल रहा है. अगर आप सच्चर कमेटी की रिपोर्ट देखें तो उसमें लिखा था कि उस समय जवाहर योजना जैसी योजनाओं के तहत मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता था.”
ये भी पढ़ें: Shehla Rashid: ‘मैं नहीं बदली, कश्मीर में हालात बदले हैं’, शेहला रशीद ने बताई PM मोदी पर यू-टर्न की वजह
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS