‘वो मुसलमानों से कहेंगे दरी बिछाओ’, यूपी उपचुनाव से पहले ओवैसी ने साधा अखिलेश पर निशाना

spot_img

Must Read

<div dir="auto">
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Bypoll 2024:</strong> देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से एक सीट मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सोमवार (18 नवंबर) को अपने उम्मीदवार अरशद राणा के समर्थन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href=" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.</p>
<p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हम पर तंज करती है कि हम जहां चुनाव लड़ते हैं वहां बीजेपी को फायदा पहुंचता है, लेकिन करहल से तो अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई लड़ रहे हैं. अरे तुम तो अपने परिवार के लोगों को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने से नहीं रोक पाए और हमें कहते हो कि हम लड़ेंगे तो इसको फायदा हो जाएगा, उसको फायदा हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुजफ्फरनगर दंगे में 50 हजार से ज्यादा मुसलमान हुए थे बेघर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओवैसी ने यहां मुजफ्फरनगर दंगों का भी जिक्र किया और जिन लोगों को बेघर होना पड़ा, उनकी तकलीफों की याद दिलाते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मुजफ्फरनगर में 50 हजार से ज्यादा मुसलमान बेघर हो गए थे. वे लोग कैंपों में जिंदगी गुजार रहे थे और तब ये अखिलेश यादव सैफई में बॉलीवुड के लोगों को नचवा रहें थे. मुसलमानों की सत्ता में हिस्सेदारी के बारे में बोलते हुए ओवैसी ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि आजम खान जेल में चले गए. उनका बेटा अब्दुल्ला भी जेल चला गया लेकिन, भईया(अखिलेश यादव) जेल नहीं जाएंगे. वो बस मुसलमानों से कहेंगे कि दरी बिछाओ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसके लिए ये जहर फैला रही बीजेपी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि आजकल बाबा महाराष्ट्र में फिर रहें हैं और नारा दे रहें है कि बंटेंगे तो कटेंगे. झांसी में जहां 10 बच्चे जलकर मर गए, लेकिन जब वार्ड में आग लगी तो याकूब मंसूरी ने कूदकर बच्चों की जान बचाई. उसकी खुद की बच्चियां जलकर मर गई, लेकिन मंसूरी ने ये नहीं देखा कि किस मजहब के बच्चे जल रहें हैं. मैं योगी को चैलेंज कर रहा हूं क्या आप मंसूरी को बोलोगे की बटोगे तो कटोगे. आखिर किसके लिए ये जहर फैलाया जा रहा है बीजेपी की तरफ से? ओवैसी ने आगे कहा कि अगर आप एक समुदाय के खिलाफ नफरत घोलेंगे तो क्या देश मजबूत होगा? अरे बांग्लादेश में जो हुआ उसके लिए ये नारा है तो फिर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत में क्यों रखा? पीएम मोदी ने क्यों कहा कि आओ बहन हमारे यहां रह लो और यहां हमको योगी बोल रहे बंटेंगे तो कटेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’बाबा तुम्हारा बुलडोजर चला गया'<br /></strong>पीएम के नारे एक हैं तो सेफ हैं पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने पूछा कि आप 10 साल से प्रधानमंत्री हैं तो क्या 10 साल से सेफ नहीं हैं. भारत की ताकत अनेकता में है इसलिए मैं कहता हूं कि ‘अनेक हैं तो अखंड हैं.’ आखिर में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए ओवैसी ने 15 दिन के नोटिस का जिक्र किया और कहा कि अब तुम अपनी ज़बान से बुलडोजर का इस्तेमाल करके बताओ. अगर अब बुलडोजर चलाया तो सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की कार्रवाई चल जाएगी. इसलिए अब बाबा तुम्हारा बुलडोजर चला गया. अब 15 दिन का टाइम देना पड़ेगा. बुलडोजर चलाने से पहले अब 15 दिन पहले उसकी सुनवाई करना पड़ेगा.</p>
</div>
<div dir="auto">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="दुनिया की सबसे साफ शहर कोपेनहेगन में ऐसा क्या जिसे अपनाकर बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर, कभी खराब नहीं होगी एयर क्वालिटी" href=" target="_self">दुनिया की सबसे साफ शहर कोपेनहेगन में ऐसा क्या जिसे अपनाकर बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर, कभी खराब नहीं होगी एयर क्वालिटी</a></strong></p>
</div>
</div>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -