आस-पास गिर रहे बम, गोलीबारी भी जारी… सीरिया से लौटे भारतीय नागरिक ने बताए हालात

Must Read

Indian Man Return From Syria: सीरिया में फंसे कुल 75 भारतीय नागरिकों में से एक शख्स वापस भारत लौट आया है, जिसने वहां की मौजूदा स्थिति को सबसे खराब बताया और कहा कि वहां सरेआम गोलीबारी और बमबारी की जा रही है. सीरिया में रह रहे गाजियाबाद के नागरिक रवि भूषण ने भारत सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय दूतावास ने उनकी और अन्य भारतीय नागरिकों को वापस भेजने में किस प्रकार की मदद की. साथ ही अन्य देशों के लोगों की पीड़ा को देखते हुए महसूस किया कि भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदम बहुत अच्छे थे. 
एएनआई से बात करते हुए रवि भूषण ने बताया कि भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को वापस घर लाने में किस तरह मदद की. भूषण बोले, “भारत ने बचाव अभियान शुरू किया है और हम सीरिया से बचाव करने वाली पहली टीम हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने हर एक व्यक्ति से संपर्क किया. वे उनका हौसला भी बढ़ा रहे थे और उनसे पूछ रहे थे कि वे ठीक हैं या नहीं.” वहीं दूतावास ने उन्हें हर घंटे संदेश भेजकर बताया कि बचाव अभियान में वे लोग कब क्या करने जा रहे है. 
‘बहुत अच्छे थे भारत सरकार के प्रयास’
रवि भूषण ने कहा, “अगर किसी को भोजन या किसी भी चीज से संबंधित कोई समस्या होती थी तो वे उसका प्रबंध करते थे. हम भारत सरकार और लेबनान तथा सीरिया दोनों जगहों पर भारतीय दूतावासों के बहुत आभारी हैं.” इतना ही नहीं अन्य देशों के लोगों की पीड़ा को देखते हुए भूषण ने महसूस किया कि भारत सरकार की ओर से किए गए प्रयास बहुत अच्छे थे.
‘ठंड में ठिठुर रही थी महिलाएं और बच्चे’
भूषण ने कहा, “हमने देखा कि दूसरे देशों के लोग किस तरह से परेशान हैं. हमने छोटे बच्चों और महिलाओं को देखा कि कैसे उन्हें 4-5 डिग्री तापमान में 10-12 घंटे से ज्यादा समय तक बाहर बैठाया गया. यह वाकई भयानक था, लेकिन भारत सरकार की वजह से हमें ऐसी किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.”
सबसे खराब है सीरिया में मौजूदा स्थिति 
रवि भूषण ने बताया, “सीरिया में दहशत फैली है. लोग खुली सड़क पर गोलीबारी कर रहे हैं, बमबारी कर रहे हैं, बैंकों को लूट रहे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. वे होटलों और हर जगह खड़ी सभी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसलिए वहां स्थिति अच्छी नहीं है. मैं कहूंगा कि आने वाले कुछ दिनों में वहां स्थिति और भी खराब होने वाली है.”
व्यवसाय के काम से गए थे रवि भूषण
रवि भूषण व्यवसाय को लेकर सीरिया गए थे. उस समय वहां की स्थिति अच्छी थी, लेकिन वहां अचानक विद्रोह शुरू हो गया. लेबनान में भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीरिया से निकाले गए सभी 75 भारतीय नागरिक बुधवार को बेरूत पहुंच गए, जिनमें जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे.”
यह भी पढ़ें- ‘सभापति को चीयर लीडर कहा, उनका मिमिक्री वीडियो भी बनाया’, संसद के बाहर कांग्रेस की हरकतों पर बोले जेपी नड्डा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -