T Raja Singh In Sanatan Dharma Sansad: दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल हुए और सनातन बोर्ड की मांग का समर्थन करते हुए मंच से खूब गरजे. टी राजा ने कहा कि सनातन बोर्ड के लिए जो भी नौजवान योगदान देगा वो अमर है. हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए जो भी विधर्मियों का नाश करेगा वो अमर हो जाएगा.
टी राजा ने सनातन बोर्ड के अलावा लव जिहाद, रोड जिहाद, थूक जिहाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का अभी वातावरण है उसे देखकर साधु संत, जोकि शास्त्रों का पाठ करते थे वो भी आज कह रहें है कि हिंदुओं जाग जाओ.
टी राजा सिंह ने बताया क्यों जरूरी है सनातन बोर्ड
सनातन बोर्ड बनाने की क्यों जरूरत है, इसे समझाते हुए टी राजा ने कहा कि सनातन बोर्ड के माध्यम से एक सेना का निर्माण होगा और ये बहुत जरूरी है. इसके जरिए हम हमारे जिलों में नौजवानों को जोड़ेंगे जो आपकी रक्षा करेंगे. क्योंकि आज हमारी बहन बेटियों को उठा लिया जा रहा है. इसलिए जिस भाषा में लव जिहाद वाले समझेंगे उसी भाषा में हम उन्हें समझाएंगे लेकिन अगर सनातन बोर्ड बनने के रास्ते में कोई भी आएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, चाहे वो अपना ही क्यों न हो.
विवादित बयान देते हुए टी राजा ने आगे कहा कि आने वाला समय युद्ध का समय है और युद्ध बातों से नहीं हाथों से लड़ा जाता है. हाथों को मजबूत करने का काम सनातन बोर्ड करेगा. अगर हमें सपोर्ट करोगे तो आतंकवादियों की ग़र्दन भी काट सकते हैं.
बंटेंगो तो कटेंगे पर क्या बोले बीजेपी विधायक
इसके अलावा एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर टी राजा ने कहा कि आज हिंदू, जाति के आधार पर बंट रहा है. इसीलिए संतों की, मोदी जी की, योगी जी की आवाज़ है कि संगठित रहो. संगठित रहोगे तो बचोगे. नहीं तो मुश्किल होगी.
उद्धव ठाकरे की सेना को बताया डुप्लिकेट शिवसेना
महाराष्ट्र में वोट जिहाद के बारे में बोलते हुए टी राजा ने कहा कि महाराष्ट्र में जो छत्रपति शिवाजी और बालासाहेब ठाकरे के फॉलोअर हैं, वह सब बीजेपी के साथ जाएंगे क्योंकि डुप्लीकेट शिवसेना को कोई मानने वाला नहीं है, कोई पहचान वाला नहीं है. बाला साहब ने खुद कहा था कि जिस दिन भी मेरी शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाएगी उस दिन मैं शिवसेना खत्म कर दूंगा.
‘हिंदुओं पर उंगली उठाने वाले का काम तमाम करना आता है’
तौकीर रजा के रूह कांप जाएगी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टी राजा ने कहा कि जो कीई भी हिंदुओं पर उंगली उठाएगा उसका काम तमाम करना हमें आता है. आने वाला समय युद्ध का समय है और युद्ध बातों से नहीं हाथों से लड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें: ‘अभी भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया’, सनातन धर्म संसद में देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदुओं से कर दी ये मांग
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS