सचिन पायलट
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पायलट ने कहा कि RPSC को लेकर बहुत सारी चर्चाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि इसे भंग करने की बात हो या पुनर्गठन करने की बात- उसकी विश्वसनीयता को दोबारा कायम करना मुख्य मुद्दा है। अब बहाने मारकर उसको रिफार्म न करें उसमें अच्छे लोगों को न बैठाएं तो यह किसकी जिम्मेदारी है। पायलट ने कहा कि अच्छे व साफ छवि वाले लोगों को बैठाएंगे तो लोगों को न्याय मिलेगा।
अब संदिग्ध लोगों को वहां बैठाएंगे जो पैसे लेते पकड़े जा रहे हैं और जेल जा रहे हैं तो नोजवानों को क्या मैसेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में लोगों की आस्था ही खत्म हो जाएगी तो कौन उसे मानेगा। पायलट ने कहा कि नौजवानों के सपने टूट रहे हैं सरकार को बहानेबाजी बंद करनी चाहिए। भंग नहीं तो उसे रिफार्म कर दो उसमें नए लोगों को बैठाओ। देश में सब काम हो सकते हैं। पायलट बोले… पहली बात तो लोगों को नौकरी मिल नहीं रही। जो मिल रही है उसमें लोगों को लगता है कि रिश्वत देकर आया है। लोगों का भरोसा टूट रहा है सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
बुल्डोजर पॉलिटिक्स पर ये बोले
इस दौरान पायलट से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुल्डोजर एक्शन पर लगाई गई रोक को लेकर भी सवाल किए गए। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल अपनी ताकत दिखाने के लिए इस तरह के काम करते हैं। पायलट ने कहा कि जो कानून तोड़ता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए भी कानून हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए करे, उस पर रोक लगाई है तो यह अच्छी बात है।