RJ Lok Sabha Election: हनुमानगढ़ में सीएम शर्मा का रोड़ शो, कहा- 90 दिन में सरकार ने 45 प्रतिशत वादे पूरे किए

spot_img

Must Read




हनुमानगढ़ में रोड़ शो करते सीएम भजनलाल शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

रोड शो के बाद सीएम भजनलाल शर्मा विश्राम के लिए राजवी पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने सवा दस बजे अलग-अलग समाज के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात शुरू की। यह सिलसिला देर रात्रि तक चला। चर्चा के दौरान सिर्फ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ही मौजूद रहे। अन्य पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडलों में शामिल लोगों के अनुसार सीएम ने हर मुलाकात के दौरान समाज की प्रगति के बारे में बातें की। उनके सामने भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों का भी जिक्र किया। 

हनुमानगढ़ टाउन अनाज मंडी में रोड शो के समापन पर गाड़ी पर खड़े होकर ही आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ जवान और किसान की धरती है। इसे धान का कटोरा भी कहा जाता है। 5 मिनट के भाषण में सीएम ने विशेषकर किसान वर्ग को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बहुत सी समस्याओं का हमने समाधान कर दिया है, जो समस्याएं रह गई हैं वो मेरे ध्यान में हैं। लेकिन, अब आचार संहिता की वजह से बोल नहीं सकता। चुनाव के बाद अन्य समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। 

सीएम ने कहा कि सरकार ने 90 दिनों में 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी। अबकी बार 400 पार के नारे के साथ सीएम ने कहा कि भाजपा सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास के ध्येय से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर पार्टी की 5 लाख से अधिक वोटों से जीत होगी। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा,सांसद निहालचंद, पार्टी प्रत्याशी प्रियंका बैलान, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, विधायक गणेश राज बंसल, अमित सहू सवार रहे। समापन पर लोकसभा क्षेत्र संयोजक बलवीर बिश्नोई, नप सभापति सुमित रणवां, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

खास बात रही कि रोड शो के दौरान समर्थकों ने गणेशराज व अमित के नारे लगाए। प्रत्याशी के साथ सीएम के भी समर्थन में नारे नहीं लगे तो पार्टी पदाधिकारियों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ ही लोगों ने सीएम भजनलाल शर्मा और प्रियंका बैलाण के नारे लगाए। इससे पहले वाल्मिकी चौक के पास रोड शो शुभारंभ के दौरान सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, गुरदीप शाहपीनी नजर आए। 

हनुमानगढ़ जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं। इनमें तीन श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र और दो चूरू लोकसभा क्षेत्र में है। 5 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 5 में से 4 सीटों पर चुनाव हार गई थी। विधानसभा चुनाव परिणाम के विश्लेषण के बाद भाजपा ने हनुमानगढ़ पर पूरा फोकस किया है। इसीलिए हनुमानगढ़ में सीएम ने रोड शो किया। रात्रि को अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की। शनिवार को मुख्यमंत्री चूरू लोकसभा क्षेत्र की नोहर और भादरा विधानसभा सीट के मतदाताओं को भी जनसभा के जरिए साधेंगे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगरिया में जनसभा कर चुके हैं। यहां भी पार्टी विधानसभा चुनावों में पिछड़ी थी। इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते किसानों में भाजपा के प्रति नाराजगी थी, जिसका असर विधानसभा चुनाव में देखने के मिला। इसलिए भाजपा किसानों को साधने का प्रयास कर रही है। 





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -