सुखजिंदर सिंह रंधावा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रंधावा ने कहा कि ‘केजरीवाल नौटंकी कर रहे थे। वे 6 महीने जेल में थे तब उन्होंने एक भी कागज पर साइन नहीं किया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें कहीं भी साइन करने से मना कर दिया। इसलिए इस्तीफे के अलावा केजरीवाल के पास दूसरा कोई चारा नहीं था।
राजस्थान में उपुचनावों की तैयारियों की बैठक लेने के लिए रंधावा आज सुबह ही जयपुर पहुंचे हैं। बुधवार को कांग्रेस वार रूप में उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर बैठक होगी। प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कल सभी 7 सीटों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। हम अच्छे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव जीतेंगे।
रंधावा बोले पंजाब में कानून व्यवस्था चरमराई
यही नहीं, रंधावा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बड़ी-बड़ी बातें बहुत हो रही हैं, लेकिन पंजाब में विकास के काम पूरी तरफ ठप हो चुके हैं।