{“_id”:”66e79e326f1b6352a3015548″,”slug”:”rajasthan-news-now-who-is-trapped-in-the-hills-of-nahargarh-search-operation-went-on-all-night-due-to-a-kite-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan News : अब कौन फंसा नाहरगढ़ की पहाड़ियों में ? एक पतंग के चक्कर में पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कल देर रात नाहरगढ़ की पहाड़ियों में किसी के फंसे होने की सूचना मिलने पर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन खोदा पहाड़ और निकला चूहा की तर्ज पर मामला कुछ और ही निकला। जानिये क्या थी असलियत
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नाहरगढ़ की पहाड़ियां पुलिस और सिविल डिफेंस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं। रविवार को यहां लोगों ने थाने में सूचना दी थी कि नाहरगढ़ की पहाड़ियों में कोई आदमी फंसा हुआ है और मोबाइल की टॉर्च जलाकर मदद मांग रहा है। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खाई से आ रही रोशनी के पीछे-पीछे उतरते हुए सिविल डिफेंस की टीम स्पॉट तक पहुंच गई लेकिन मौके पर जो मिला उसने सबको हैरान कर दिया, वहां एक रेडियम पतंग फंसी हुई थी, जो रोशनी के संपर्क में आने के बाद चमक रही थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां एक परिवार के दो युवकों गुम होने की सूचना के बाद कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें एक युवक की लाश तो मिल गई लेकिन दूसरा अब तक लापता है। मामले में पुलिस ने एसआईटी भी गठित की और हेलीकॉप्टर से पूरी पहाड़ियों में सर्च ऑपेरशन भी चलाया गया। इसके बावजूद युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।