{“_id”:”66e69b25f02651a96d0e14cc”,”slug”:”rajasthan-kirori-submitted-evidence-regarding-10-big-scams-of-doit-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: DOIT के 10 बड़े घोटालों को लेकर किरोड़ी ने सौंपे सबूत, FIR दर्ज करवाने की मांग, चर्चित IAS राडार पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 15 Sep 2024 02:00 PM IST
किरोड़ीलाल मीणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा के भरोसेमंद मंत्री जवाहर सिंह बेड़म को ज्ञापन सौंप कर अखिल अरोड़ा सहित DOIT के अन्य कई अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग की। ज्ञापन में डॉ. किरोड़ी ने इन सभी अफसरों के खिलाफ पूर्व में ACB को परिवादी टीएन शर्मा की ओर से सौंपे गए सबूतों की कॉपी भी सौंपी। उन्होंने ज्ञापन में एसीबी में दर्ज परिवाद सख्ंया 403/2019 एवं 19/2020 का हवाला देते हुए बताया कि उक्त परिवादों पर जांच के लिए एसीबी ने सरकार से अनुमति मांगी लेकिन पूर्व सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। गौतरलब है कि ACB का यह पत्र अब पिछले 9 महीनों से मौजूदा सरकार के पास जांच की अनुमति के लिए पेंडिंग है।