राजस्थान में आबकारी विभाग से बड़ी खबर, हनुमानगढ़ में आज होगी शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी | Rajasthan Excise Department Big News Hanumangarh Liquor Shops Online Auction Today

0
20
राजस्थान में आबकारी विभाग से बड़ी खबर, हनुमानगढ़ में आज होगी शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी | Rajasthan Excise Department Big News Hanumangarh Liquor Shops Online Auction Today

इन चार दुकानों की एक साथ लगानी होगी बोली वहीं हनुमानगढ़ टाउन के 9 नंबर जोन की 4 दुकानों की नीलामी होनी है। इन चार दुकानों की बोली एक साथ लगानी होगी। दरअसल आबकारी विभाग ने नौ नंबर जोन में चार दुकानों को शामिल किया हुआ है। इसमें टाउन धानमंडी की दो, भारत माता चौक की एक व एक दुकान हिसारिया बाइपास की शामिल है। आबकारी विभाग ने उक्त चार दुकानों का एक वर्ष का बेस प्राइज 4 करोड़ 65 लाख रुपए निधार्रित किया है। यानि की लाइसेंसधारी को एक वर्ष में उक्त चार दुकानों से 4 करोड़ 65 लाख रुपए की मदिरा बेचना अनिवार्य है। इन दुकानों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम दस लाख रुपए की आवश्यकता होगी। आबकारी विभाग की ओर से जिले में 134 कलस्टर बनाए गए थे। इन 134 कलस्टर में जिले के कुल 360 दुकानें शामिल हैं। इनमें से 272 मदिरा दुकानों का नवीनीकरण हो चुका है। 34 करोड़ रुपए का हो चुका है नुकसान आबकारी विभाग हनुमानगढ़ का 134 लाइसेंसधारियों से 34 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। यूं माने तो 134 जनें आबकारी विभाग को 34 करोड़ रुपए का चूना लगा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कई शराब ठेकेदार अपने सैल्समेन या फिर नौकर के नाम से दुकान संचालित करते हैं। कई ठेकेदार दुकानों पर लाखों रुपए बकाया कर उस दुकान को छोड़ देते हैं। बकाया वसूली के लिए विभाग के अधिकारी उसके बारे में जानकारी जुटाते हैं तो लाइसेंसधारी के नाम से कोई संपत्ति नहीं मिलती। जिले मे इस तरह के 134 मामले लंबित हैं। यह भी पढ़ें Jaipur Crime : टीचर ने 5वीं की छात्रा को रंगे हाथ पकड़ा, शर्म की वजह से उसने कर ली खुदकुशी नहीं लगेगी फेक बोली, 2 प्रतिशत राशि होगी जब्त इस बार ऑनलाइन नीलामी में बोलीदाता फेक बोली नहीं लगा सकेंगे। फेक बोली लगाने पर एक लाख रुपए आवेदन शुल्क व दो प्रतिशत आरक्षित राशि जब्त हो जाएगी। बोलीदाता को एक कलस्टर में शामिल चार दुकानों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए करीब 10 लाख रुपए का चालान जमा करवाना होगा। तभी नीलामी में हिस्सा ले सकेगा। आबकारी विभाग के अनुसार कई भी बोलीदाता फेकबोली लगाकर करीब 10 लाख रुपए का नुकसान नहीं करेगा। यह भी पढ़ें राजस्थान विधानसभा में 6 दिन रहेगा अवकाश, 15 अप्रेल से बदलेगा अदालतों का समय पूरे प्रदेश में हुई थी इस मदिरा दुकान की चर्चा गौरतलब है कि करीब 2 वर्ष शुरू हुई ऑनलाइन नीलामी में नोहर की खुईयां की एक मदिरा की दुकान की बोगस बोली 5 करोड़ रुपए में लगाई गई थी। इसकी वजह से इस मदिरा दुकान की चर्चा प्रदेश भर में हुई थी। इस तरह की फेक बोली दोबारा नहीं लगे, इसके लिए आबकारी विभाग ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 2 प्रतिशत आरक्षित दर अनिवार्य कर दिया। प्रदेश में पहली बार क्लस्टर सिस्टम से आवंटित होगी शराब की दुकानें प्रदेश में पहली बार क्लस्टर सिस्टम से शराब की दुकानें आवंटित होगी। क्लस्टर सिस्टम से आज शराब लाइसेंस की ई-नीलामी होगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह ई-नीलामी होगी। करीब 1128 शराब दुकानों के लाइसेंस जारी होंगे। कुल 533 क्लस्टर के लिए ई-नीलामी होगी। जयपुर शहर की 65 दुकानों की ई-नीलामी होगी। यह भी पढ़ें राजस्थान में मकान बनाने वालों की बल्ले-बल्ले, अब 4 गुना सस्ती मिल सकेगी बजरी, खनिज विभाग का बड़ा कदम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here