असमंजस में किसान, खेत में खड़ी फसल, कैसे बनाएं डिग्गी | city news

0
11
असमंजस में किसान, खेत में खड़ी फसल, कैसे बनाएं डिग्गी | city news

किसानों को 60 से 70 हजार का नुकसानजिले के किसानों का कहना है कि कृषि विभाग राजस्थान सरकार की ओर से 15 मार्च तक डिग्गी निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बहलोलनगर गांव में करीब एक दर्जन किसान हंै जिनकी 15 फरवरी से लेकर चार मार्च तक डिग्गी निकली है। अधिकारियों ने पंद्रह मार्च तक डिग्गी निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। बहलोलनगर के किसान हरीश हैरी, गुरप्यार सिंह, बीरबल राम मूंड, रतिराम गोदारा, श्याम लाल जाखड़, रजत मूंड, गोपीराम मलखट, वकील सिंह आदि किसानों ने जिला कलक्टर के माध्यम से सरकार से मांग की है कि डिग्गी निर्माण की समय अवधि 31 मई तक की जाए। किसानों का कहना है कि अभी गेहूं की फसल पककर तैयार होने वाली है। यदि वह अब डिग्गी निर्माण करते हैं तो करीब 60-70 हजार रुपए की फसल बर्बाद होगी। डिग्गी से निकलने वाली माटी को भी खेत में ही डालनी होगी। खेत में इतनी खाली जगह मौजूद नहीं है। यदि फसल कटाई के बाद डिग्गी बनाया जाए तो फसल भी बच जाएगी और निकाली गई मिट्टी भी दूसरे किसान अपने खेतों आदि में डाल सकते हैं। इससे किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। कम समय में डिग्गी खोदने वाले ठेकेदार भी नहीं मिल पा रहे हैं। मिस्त्री से लेकर मजदूर तक नहीं मिल रहे।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here