राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस मामले में पति ने जंक्शन पुलिस थाने में अपनी पत्नी, सास-ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मामले में युवराज सिंह (30) पुत्र अन्नासिंह ने बताया कि उसकी शादी 4 मार्च 2022 को ज्योति (25) पुत्री भंवरसिंह के साथ हुई थी। उसका एक बेटा भी है। शादी के बाद से ही ज्योति उसे पसंद नहीं करती थी, उसे अपनी इच्छा से शादी करनी थी। वह उसके और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करती थी और बिना बताए पीहर चली जाती थी।
उसका ससुर भंवरसिंह खुद को पुलिस बताते हुए झूठे मामले में फंसाकर जेल में डालने की धमकी देता था। युवराज ने बताया कि धमकियों से तंग आकर उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया। बाद में ज्योति ने एक दिन उसके और उसकी मां के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया जिसे खाने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह डिप्रेशन में चला गया। उसकी नौकरी भी छूट गई। सके बाद पत्नी ज्योति उनके बच्चे को साथ लेकर पीहर चली गई और झूठे मामले में फंसाकर जेल में भिजवाने की भी धमकी दी।
पुलिस ने ज्योति, भंवरसिंह, लाजवंती और रविन्द्र के खिलाफ हत्या प्रयास, रंगदारी मांगने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।