CNG Rate Reduced: राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती

Must Read

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने होली के मौके पर प्राकृतिक गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत का एलान कर दिया है। राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली (डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस), सीपीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आम नागरिकों को सीएनजी गैस दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह भी पढ़ें: सिरोही में परिवहन विभाग ने 11 दिन में बनाए 5180 वाहनों के चालान, 168.60 लाख रुपये की हुई राजस्व आय

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब कोटा में आम नागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.12 रुपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 91 रुपये नौ पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। इसी तरह से घरेलू डीपीएनजी में 1.25 रुपये की राहत देते हुए 49.35 रुपये प्रति एससीएम, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस (CPNG) में 1.50 रुपये की राहत देते हुए 64.50 रुपये प्रति एससीएम, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस में 1.41 रुपये की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति एससीएम की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। नई दरें गुरुवार (13 मार्च) रात 12 बजे से लागू होंगी। 

सीएम ने विधानसभा में वैट घटाने का किया था एलान 

सचिव माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल टी. रविकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी पीएनजी की वेट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने गुरुवार रात 12 बजे से नई दरें लागू करने का निर्णय करते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान की है।

यह भी पढ़ें: भरतपुर के पूछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, कलाकारों संग होली खेल बजाया नगाड़ा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -