Rajasthan: एंजिला स्वामी बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025, बीकानेर की बेटी ने थाईलैंड में रचा इतिहास…छोड़ी छाप

0
17
Rajasthan: एंजिला स्वामी बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025, बीकानेर की बेटी ने थाईलैंड में रचा इतिहास…छोड़ी छाप

बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। थाईलैंड के पटाया में 24 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इससे पहले, एंजिला ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का ताज भी अपने नाम किया था। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के बीच अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह खिताब जीता, जिससे बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ।

परिवार का सहयोग बना प्रेरणा

अपनी इस सफलता का श्रेय एंजिला स्वामी ने अपने परिवार और जीवनसाथी हेमंत स्वामी को दिया, जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। एंजिला दो बेटियों की माँ हैं और उनके पिता सत्यनारायण स्वामी व ससुर सूर्यनारायण स्वामी ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।

आज के समय में सौंदर्य प्रतियोगिताएँ सिर्फ रूप-रंग तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि प्रतिभागियों की बुद्धिमता, व्यवहार और व्यक्तित्व को भी परखा जाता है। एंजिला स्वामी ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि बीकानेर के लोग दुनिया में कहीं भी अपनी छाप छोड़ने का माद्दा रखते हैं।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here