{“_id”:”66ce01ab5784d5766f07887f”,”slug”:”bikaner-student-leaders-set-out-on-foot-kranti-yatra-demanding-student-union-elections-have-traveled-400-km-2024-08-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner : छात्रसंघ चुनाव की मांग लेकर पैदल क्रांति यात्रा पर निकले छात्रनेता, कर चुके हैं 400 किमी की यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी और एमटीवी यूनिवर्सिटी के छात्र नेता जयपुर से पैदल छात्र क्रांति यात्रा पर निकले। यह क्रांति यात्रा सोमवार को बीकानेर पहुंची, जहां छात्र नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने बताया कि पैदल यात्रा अभी तक 8 यूनिवर्सिटी और 300 कॉलेज से होकर आज बीकानेर पहुंची है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि सरकार छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहती, सरकार को युवाओं की आवाज सुनते हुए छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव हम छात्रों का हक है यह चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। अभी तक हम 400 किमी की यात्रा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों को लेकर राज्य सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है। छात्रों की यह यात्रा जयपुर से होकर जोधपुर में समाप्त होगी। इस दौरान यह यात्रा प्रदेश के 8 यूनिवर्सिटी और 300 कॉलेजों से होकर गुजरेगी।