राजस्थान विधानसभा में अप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक-एक कर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाते हैं कि इसमें क्या है…तो फिर आप लोगों ने इसे क्यूं करवाया? भजनलाल बोले कि कांग्रेस ने अपने अंतिम साल में जनता को दिखाने के लिए इसे करवाया। वहीं, हमने कर दिखाने के लिए पहले साल में करवाया, यही फर्क है।
सीएम बोले कि अब तक इस निवेश समिट के दो लाख 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश धरती पर उतर चुके हैं और मार्च के अंत तक हम तीन लाख करोड़ रुपये के टारगेट पूरा कर लेंगे।
गृह जिले भरतपुर में होटल निवेश पर ये बोले…
भजनलाल बोले कि नेता प्रतिपक्ष सदन में बार-बार मेरे गृह जिले भरतपुर का नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर में एक होटल के निवेश को लेकर सदन में अनर्गल आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि होटल के प्रमोटर्स यहां 30 करोड़ रुपये की लागत से नया होटल बनाने जा रहे हैं। वह एमओयू इसके लिए किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘सनातन राग अलापने वालों ने गोविंददेव के लिए 100 करोड़ नहीं दे पाए…और IIFA फाइल बुलट ट्रेन…’
RSS पर ये बोले भजनलाल…
नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण में आरएसएस का नाम लेकर कहा था कि संघ को जातिवाद से खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए भजनलाल बोले, दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं मिलेगा जो आरएसएस की होड़ कर सके। सीएम बोले, आरएसएस के लोगों को संगठन में काम करते हुए 40-40 साल हो जाते हैं। लेकिन हम उनकी जाति पता नहीं कर पाते।
‘केंद्र से कुछ लेकर आते हैं, इसलिए दिल्ली जाते हैं’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार सवाल उठाती है कि दिल्ली जाते हैं क्या मिला। सीएम बोले, केंद्र से कुछ लेकर आते हैं, दिल्ली इसलिए जाते हैं। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली से नजदीकी पर उनके दिल पर चली कटारी, ऐसी है डबल इंजन की सरकार हमारी।
यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस के विधायक, जूली ने समय पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया
’58 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे किए’
सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के वादों पर हमारी सरकार का विशेष फोकस रहा है। उन्होंने कहा कि बजट पारित होने से पहले ही हमारी सरकार उसे धरातल पर उतारने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट के बाद हमें सिर्फ सात माह का समय मिला। फिर भी बजट की 96 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं में भूमि आवंटन का काम पूरा कर लिया गया और 85 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं से संबंधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
2 of 3
सीएम भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कविता के माध्यम से विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर लूट, अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आने से प्रदेश में विकास और सुशासन को नई दिशा मिली है। सीएम शर्मा ने कहा, जब थी उनकी सरकार, चारो ओर थी लूटमारी, त्राहि-त्राहि करती जनता, हर तरफ थी लाचारी। ऐसे में जनता ने हमको दी जिम्मेदारी, आई डबल इंजन की सरकार हमारी, हुआ आशा का संचार।
भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था और भर्ती घोटालों पर भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेकाबू थे और कानून व्यवस्था चरमरा गई थी। वहीं, उनकी सरकार ने अपराध पर नकेल कसते हुए प्रदेश में शांति व्यवस्था बहाल की। “थे अपराधी बेकाबू, कानून व्यवस्था भी हारी-हारी, अपराध नियंत्रण से शांति व्यवस्था हमने सुधारी। भर्ती दागदार की आपने, अटकी युवाओं की नौकरी सारी, थाम हाथ युवाओं का हमने की हर वर्ष रोजगार की तैयारी।”
केंद्र के सहयोग से लाचारी दूर करने का दावा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर दिल्ली दौरे को लेकर भी तंज कसा और कहा कि उनकी सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए काम कर रही है। “भ्रष्टाचार की कर सवारी, किया खाली खजाना सरकारी, केंद्र के सहयोग से हटाए हमने लाचारी। दिल्ली से नजदीकी पर उनके दिल पर चली कटारी, ऐसी है डबल इंजन की सरकार हमारी।”
विकास योजनाओं का किया जिक्र
मुख्यमंत्री शर्मा ने सरकार की विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में आर्थिक सुधारों के साथ बिजली, पानी, सड़क, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राइजिंग राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाना है। “बेपटरी थी अर्थव्यवस्था, जेब कट रही थी भारी भारी, राइजिंग राजस्थान से विकसित प्रदेश की तैयारी। गांव खिले, शहर खिले, आएगी हर चेहरे पर मुस्कान की बारी, ऐसी है डबल इंजन की सरकार हमारी।”
मुख्यमंत्री के इस काव्यात्मक संबोधन पर सत्ता पक्ष ने जमकर तालियां बजाईं, जबकि विपक्ष ने विरोध दर्ज कराया।
3 of 3
सीएम भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
प्रदेश के विधायकों को मिला लैपटॉप का तोहफा, मुख्यमंत्री ने किया एलान
राजस्थान विधानसभा में बजट बहस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 200 विधायकों को लैपटॉप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लैपटॉप विधायक सदन से बाहर जाते समय प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कदम डिजिटल राजस्थान की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा शुरू की गई डिजिटल विधानसभा पहल का जिक्र करते हुए कहा कि इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने विधायकों को आश्वस्त किया कि नई तकनीक से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपके घर में ही ट्यूटर मौजूद है। आपका कोई भांजा, भतीजा, पोता या नाती आपको इसमें एक्सपर्ट बना देगा।” सरकार के इस कदम को डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है, जिससे विधायकों को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाया जा सकेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News