Banswara News: दिनदहाड़े घर में घुसकर 12 वर्षीय बालिका का गला रेता, नाक-कान से जेवर निकालकर हुए फरार

Must Read

जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर 12 वर्षीय बालिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। वारदात के समय बालिका घर में अकेली थी, जबकि परिवार के सदस्य खेतों पर काम करने गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।

Trending Videos

मृतका की बड़ी बहन कृष्णा पाटीदार ने बताया कि रविवार सुबह पिता लालजी पाटीदार और परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए थे। 12 वर्षीय जाह्नवी और 5 वर्षीय भाई घर पर ही थे। कुछ समय बाद मां ने घर लौटकर सभी के लिए नाश्ता बनाया और छोटे भाई को लेकर वापस खेत चली गई। इस दौरान जाह्नवी घर पर अकेली थी।

ये भी पढ़ें: Alwar News: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया गया नमन, भगत सिंह सर्किल पर दी गई श्रद्धांजलि

काम खत्म कर जब परिवार के लोग दोपहर में घर लौटे तो दरवाजा अंदर से खुला हुआ था। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर रसोई में जाकर देखा तो जाह्नवी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। बालिका का गला रेता हुआ था और आसपास खून बिखरा पड़ा था। परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

मृतका के परिजनों के अनुसार जाह्नवी के नाक और कान के जेवर गायब थे। साथ ही घर की पहली मंजिल के एक कमरे में रखा बक्सा खुला मिला लेकिन अन्य सामान यथावत था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी लूट के इरादे से आए थे और संभवतः कीमती सामान न मिलने पर बालिका की हत्या कर उसके पहने हुए जेवर लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: Jodhpur:  डांगियावास बाईपास के पास ट्रक में अचानक लगी आग, दूर-दूर तक दिखा धुआं; मौके पर पहुंची दमकल

घटना की सूचना मिलते ही लोहारिया थाना पुलिस और उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे। बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच की जा रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

वारदात से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मौके से उठाने से इंकार कर दिया है। पाटीदार समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने इस निर्मम हत्या की निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -