{“_id”:”66c0c934762e1ab5270b4c3b”,”slug”:”aaropi-arrest-sikar-news-c-1-1-noi1348-2006615-2024-08-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sikar News: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला गिरफ्तार, चार कारतूस और पिस्तौल बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: सीकर ब्यूरो
Updated Sat, 17 Aug 2024 10:01 PM IST
सीकर जिले की खंडेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार एवं कारतूस के साथ फोटो अपलोड करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खंडेला इलाके के नाहरपुरा तन कोटड़ी निवासी मक्खन लाल पुत्र झूथाराम ने कल हथियार एवं कारतूस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड की थी। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद खंडेला थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
घटना के सामने आने के बाद खंडेला थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले आरोपी माखनलाल को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हथियार और कारतूस को अपने घर के बक्से में छिपाने का प्रयास कर रहा था। खंडेला थाना पुलिस ने आरोपी माखनलाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अब आरोपी से हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है।