BJP Attack On Rahul Gandhi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार (09 दिसंबर, 2024) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें कॉमेडी किंग कह दिया. प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी रिलेवेंट बनने की कोशिश कर रहे हैं और उनको जो अच्छा लगता है वो वही करते हैं – स्टैंड अप कॉमेडी!
धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पोस्ट में कहा, “उनको जो सबसे अच्छा आता है वो वही करते हैं. उनको सबसे अच्छा स्टैंड-अप कॉमेडी आती है. राहुल गांधी की भूमिका एक मोहरे के जैसे हो गई है. वो एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अनके गलत सूचना वाले अभियान लोगों को प्रभावित करने में विफल रहे हैं.
संसद परिसर में विपक्षी नेताओं ने किया था हंगामा
संसद में विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. संसद परिसर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के मुखौटे पहने कांग्रेस सदस्यों के साथ इस मुद्दे पर एक नाटकीय इंटरव्यू किया. राहुल गांधी ने अडानी का मुखौटा पहने कांग्रेस सदस्य से पूछा कि संसद को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा है, जिस पर एक और कांग्रेस सांसद (अडानी बनकर) ने कहा, “हमें अमित भाई से पूछना होगा… वह आदमी गायब है.”
‘कांग्रेस का बासी प्रचार किसी को नहीं स्वीकार’
कांग्रेस नेता हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा, “2014 के बाद से चुनावी नतीजे इस बात का सबूत हैं कि उनके बासी प्रचार को कोई भी स्वीकार नहीं करता है. इस तरह की बेढंगी तरीके से तैयार की गई हिट जॉब कॉमेडी किंग की ओर से रिलेवेंट बने रहने की एक और नाकाम कोशिश है.”
किरेन रिजिजू का ‘बालक बुद्धि’ वाला तंज
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग बालक बुद्धि को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं.”
उन्होंने एक्स पर गौतम अडानी की रॉबर्ट वाड्रा, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की अलग-अलग तस्वीरें भी पोस्ट कीं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, “अगर कांग्रेस नेता पीएम मोदी जी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहते हैं तो वे विफल हो जाएंगे. भारत भारत विरोधी ताकतों और उनके सहयोगियों को हरा देगा.”
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली कूच पर लगा ब्रेक! सरवन सिंह पंधेर का ऐलान, बोले- किसानों पर हो रहा जुल्म
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS