केंद्र और किसानों की बातचीत हुई समाप्त, अगली बैठक 19 मार्च को | Talks between Centre and farmers end, next meeting on March 19

Must Read

बैठक में ये नेता भी रहे मौजूद बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, गुरमीत सिंह और लाल चंद कटारूचक भी मौजूद थे। किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा दोनों किसान संगठनों से बहुत सद्भावपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई है। किसान कल्याण के सभी कामों को जो मोदी सरकार की प्राथमिकता है, हमने सामने रखीं। हमने किसान नेताओं की बातें भी सुनीं। बहुत अच्छी चर्चा हुई है। अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। #WATCH | Chandigarh | After meeting with farmers’ leaders, Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan says, “The discussion was good. We put forth the priorities of the Modi government, which is about farmers’ welfare. We have also heard what farmer leaders had to say. This… pic.twitter.com/1JUnCF8Biy— ANI (@ANI) February 22, 2025 किसानों की मांगों और समस्याओं पर विचार विमर्श किया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठक में किसानों की मांगों और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। सरकार और किसान नेताओं के बीच एक खुला संवाद हुआ। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि इसमें किसानों ने अपनी बात को सीधे तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री के सामने रखा।  #WATCH | Chandigarh | After meeting with farmers’ leaders, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, “The meeting was centred around the legal guarantee of MSP. All the farmer leaders put forth their views for the same. It was a good discussion, and I hope that discussion will… pic.twitter.com/FYvc1yz7Oy— ANI (@ANI) February 22, 2025 किसानों ने रखी यह मांग बैठक में केंद्र के सामने किसानों ने मांग रखी थी कि बाहर से दाले न मंगाई जाएं। उन्हें ही एमएसपी दी जाए। वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बैठक का मुख्य विषय MSP की कानूनी गारंटी है। सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने विचार रखे। यह एक अच्छी चर्चा रही और मुझे उम्मीद है कि यह चर्चा सकारात्मक रहेगी। 2 से 3 और फसलों पर MSP देने के लिए तैयार है केंद्र मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार 2 से 3 और फसलों के लिए एमएसपी देने को तैयार है, जबकि किसान सभी 23 फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद AAP करेगी LoP की घोषणा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -