उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मौत की खबर अत्यंत हृदय विदारक है.राष्ट्रपति मुर्मू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
एनआईसीयू में शार्ट सर्किट से लगी आग!
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे. उन्होंने अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद वार्ड में अफरा तफरी मच गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि वार्ड में 47 बच्चे एडमिट थे. इनमें से 10 की मौत हो गई. जबकि 37 को रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू किए गए बच्चों को अलग अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया है. जबकि घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS