‘आतंकी अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं’, पड़ोसी देश की हरकतों का जिक्र कर बोले पीएम मोदी

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब पड़ोसी देश के आतंकवादियों की हरकत की वजह से हमारे लोग अपने घर, शहरों में भी असुरक्षित रहते थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई, अब वहां के आतंकवादी ही अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं.
पीएम मोदी हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि आज मैंने 26-11 मुंबई हमले की रिपोर्ट देखी. उस वक्त आतंकवाद के चलते लोग अपने घरों में असुरक्षित महसूस करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वोट बैंक राजनीति से दूर रहती है और देश के विकास के लिए काम कर रही है. 
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं को दिया ‘विजय मंत्र’
इससे पहले पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल से महाराष्ट्र के लोग काफी प्रभावित हैं. मैं जहां भी गया, मैंने यही लगाव देखा है. महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि यह सरकार अगले पांच साल तक चलती रहे. पूरे महाराष्ट्र में यही भावना है.’
PM मोदी ने कहा, हमारी सरकार और अघाड़ी सरकार के बीच यही मुख्य अंतर है और लोग इस अंतर को साफ तौर पर महसूस कर सकते हैं. हमारी सरकार सामूहिक प्रगति की कल्पना करती है, जहां सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिलें. कांग्रेस अपने इतिहास से भली-भांति परिचित है. जब एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय कम जागरूक थे, तब उन्होंने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार का आनंद लिया. हालांकि, जैसे-जैसे ये समुदाय एकजुट हुए, कांग्रेस का प्रभुत्व कम होने लगा. अब, कांग्रेस इन समुदायों के बीच गहरी खाई पैदा करना चाहती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका विरोध करने के लिए कोई ताकत न बचे. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -