PM Modi in Nigeria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रसंघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वो 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं. वो 17 वर्षों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं.
अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नाइजीरिया में हैं. इसके बाद ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री गुयाना की राजकीय यात्रा पर होंगे, 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दक्षिण अमेरिकी देश की यह पहली यात्रा है.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने किया स्वागत
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की. यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया।वे 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नाइजीरिया में हैं। ब्राजील में, प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/H1kucTVhmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति टीनूबू को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू. कुछ देर पहले नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए.”
भारतीय समुदाय ने भी गर्मजोशी से किया स्वागत
अबुजा हवाई अड्डे पर एकत्र भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ट्वीट किया, “नाइजीरिया में भारतीय समुदाय द्वारा इतना गर्मजोशी से स्वागत किया जाना दिल को छू लेने वाला है!”
नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने कही ये बात
इससे पहले नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी, आपका नाइजीरिया में स्वागत है.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS