Manipur Violence Timeline: मणिपुर पिछले 20 महीनों से जातीय हिंसा की चपेट में है, जहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष जारी है. इस हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार दो साल तक चले संघर्ष और जनता के विरोध के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.
दरअसल, मणिपुर में मैतेई समुदाय की जनसंख्या 53% है. वहां मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध जारी है. इसी के तहत ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. इस प्रदर्शन को ‘आदिवासी एकता मार्च’ नाम दिया गया, लेकिन 3 मई 2023 को हुए इस मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई.
कुकी समुदाय का विरोधकुकी समुदाय मैतेई समुदाय का विरोध कर रही है. उनका कहना है अगर मैतेई को ST का दर्जा मिलता, तो वे पहाड़ी इलाकों में जमीन खरीद सकते थे, जिससे आदिवासी समुदाय को खतरा महसूस हुआ.
मणिपुर हिंसा: प्रमुख घटनाओं की टाइमलाइन
2025: हालिया घटनाएं9 फरवरी, 2025: मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया.8 फरवरी, 2025: बीरेन सिंह ने राज्य में शांति बहाल करने के प्रयासों की बात कही.17 जनवरी, 2025: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि हिंसा खत्म किए बिना राजनीतिक वार्ता संभव नहीं.2023-2024: हिंसा की शुरुआत और बढ़ते तनाव28 अप्रैल, 2023: मणिपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं पांच दिन के लिए बंद.3 मई, 2023: अखिल आदिवासी छात्र संघ (ATSUM) ने मैतेई के ST दर्जे के विरोध में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.4 मई, 2023: सरकार ने देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया.जुलाई 2023: कुकी महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आया, जिसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए.5 अक्टूबर, 2023: मानवाधिकार कार्यकर्ता बबलू लोइटोंगबाम के घर पर हमला.11 नवंबर, 2023: हथियारबंद लोगों ने रिलीफ कैंप पर हमला किया, जिसके बाद 8 मैतेई निवासियों के शव मिले.
2022-2023: हिंसा से पहले के घटनाक्रमफरवरी 2023: सरकार ने चुराचांदपुर, कांगपोकपी और टेंग्नौपाल जिलों में आदिवासियों को अतिक्रमणकारी बताते हुए बेदखली अभियान शुरू किया.मार्च 2023: मणिपुर सरकार ने कुकी उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौता खत्म करने का फैसला किया.20 अप्रैल, 2023: मणिपुर हाईकोर्ट ने सरकार को मैतेई समुदाय को ST सूची में शामिल करने पर विचार करने का निर्देश दिया.3 मई, 2023: इसी दिन से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई, जिसमें अब तक 221 मौतें और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए. अब सवाल ये है कि क्या बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में शांति लौटेगी या नहीं?
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS