Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वादे करते हैं और विदेश भाग जाते हैं, जबकि भाजपा अपनी हर गारंटी को पूरी करती है.
शनिवार (16 नवंबर) को झारखंड के देवघर के मधुपुर में एक रैली में शाह ने कहा, “राहुल बाबा एक के बाद एक वादे करते हैं, लेकिन वादे करने के बाद विदेश भाग जाते हैं, लेकिन दूसरी ओर पीएम मोदी का वादा पत्थर की लकीर जैसा है. वह जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. भाजपा अपनी गारंटी पूरी करती है और केवल हम ही झारखंड को आकार दे सकते हैं. कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी कभी भी राज्य के हित में काम नहीं कर सकते. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया.”
‘युवाओं के लिए नौकरियां छीनकर खतरा पैदा कर रहे हैं घुसपैठिए’
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए शाह ने कहा, “घुसपैठिए न केवल आदिवासियों के लिए बल्कि राज्य के युवाओं के लिए भी नौकरियां छीनकर और अपराध को बढ़ावा देकर खतरा पैदा कर रहे हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें निकालने का निर्देश दिया था. केंद्र ने भी इस पर सहमति जताई, लेकिन राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा नहीं किया.”
‘पांच साल में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा झारखंड’
शाह ने आगे कहा “झारखंड विधानसभा चुनाव विधायकों, मुख्यमंत्री या सरकार को बदलने के लिए नहीं हैं, बल्कि “युवाओं और गरीबों के भविष्य को आकार देने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हैं. अगर झारखंड में भाजपा सत्ता में आती है तो पार्टी पांच साल में इसे देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी. दिसंबर 2027 से पहले भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”
ये भी पढ़ें: कब्रिस्तान के नीचे हिजबुल्लाह ने छिपा रखा था हथियारों का जखीरा! इजरायली सेना को मिली ऐसी चीजें, जानकर रह जाएंगे दंग
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS