IRCTC Started Special Trains For Chhath Puja: दिवाली के बाद अब छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हा गई हैं. छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग राज्यों से अपने-अपने घरों के लिए रवाना होते हैं, लेकिन इस दौरान रेलवे की व्यवस्थाओं में खामियों के चलते कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस साल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार (01 नवंबर) की शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने पहुंचे. रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल पिछले साल के रिकॉर्ड से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. पिछले साल जहां 4500 हजार ट्रेनें चलाई गई थीं तो इस बार एक्स्ट्रा पैसेंजर और ट्रैफिक को देखते हुए 7435 ट्रेनें चली हैं.
रेल मंत्री ने कहा कि 150 ट्रेन और चलने की व्यवस्था की जा रही है. जिस हिसाब से 7600 के आसपास स्पेशल ट्रेनें रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार शाम तक 51 लाख लोग इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा चुके हैं.
बड़े स्टेशनों पर की गई खास व्यवस्था
रेल मंत्री ने बताया कि सारे बड़े स्टेशनों पर व्यवस्था की गई है. मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई .कोयंबटूर, हैदराबाद, नई दिल्ली लखनऊ,बिहार के चार बड़े रिसीविंग स्टेशनों पर भी तैयारी का खास ख्याल रखा गया है. सब जगह स्पेशल होल्डिंग एरिया बनाया गया है. टिकट के लिए स्पेशल मशीन लागाई गई है, ताकि हर जगह पैसेंजर्स को कम से कम तकलीफ हो और वे आराम से सफर कर सके.
स्टेशन पर बनाया गया है स्पेशल वेटिंग एरिया
बड़े स्टेशनों पर स्टेशन के बाहर यात्रियों की संख्या को देखते हुए तैयारी की गई है. दिल्ली में नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन के बाहर सफर करने वालो के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है, जिसमे पंखा, लाइट, पानी, टॉयलेट की व्यवस्था है. इसके साथ ही जानकारी के लिए काउंटर और बोर्ड्स लगाए गए हैं ताकि हर ट्रेन का समय और जानकारी लोगों को वहां बैठे हुए मिलती रहे. इसके अलावा टिकट के लिए भी सुविधा दी गई है.
कुंभ को लेकर रेलवे ने शुरू की तैयारी
जैसे छठ पर बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं, वैसे ही कुंभ के लिए भी प्रयागराज जाने वाले लोगों की संख्या लाखों में होगी इसके लिए भी रेल मंत्रालय की तरफ से खास तैयारियां शुरू कर दी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया के कुंभ की तैयारी बड़े पैमाने पर हो रही है.नया इंफ्रास्ट्रक्चर बना है, कुंभ में जो भक्तजन आएंगे उनका मूवमेंट बहुत साइंटिफिक तरीके से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नवंबर में ट्रेन से जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS