Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तो मानों जुबानी जंग छिड़ी हुई है. शनिवार (11 जनवरी, 2025) को दिल्ली में अमित शाह ने AAP चीफ अरविंद केजरीवाल को खूब खरी खोटी सुनाई. झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में बोलते हुए शाह ने कहा कि दिल्ली के लोग मुक्तिदाता बन सकते हैं. पांच फरवरी (मतदान का दिन) का दिन आपदाओं से मुक्ति का दिन है.
AAP पर निशाना साध अमित शाह ने कहा, “जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे कर के सत्ता में आए. आप ने ऐसा भ्रष्टाचार किया कि देश की सभी सरकारों के रिकॉर्ड भ्रष्टाचार में तोड़ दिए.” अमित शाह ने कहा, “मैं आज कह रहा हूं कि AAP पार्टी वालों… आप तो दिल्ली वालों के लिए, दिल्ली की जनता के लिए आपदा बने हो, लेकिन अरविंद केजरीवाल AAP पार्टी के लिए आपदा बन गए हैं. क्योंकि जहां जहां केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती है.
5 फरवरी को है गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का दिन
अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा दिल्ली की जनता से ये कहा कि पांच फरवरी गंदगी और गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का दिन है. पांच फरवरी झूठ बोलने वाली सरकारों से मुक्ति दिलाने का दिन है. पांच फरवरी को मुक्ति प्राप्त करनी है, भ्रष्टाचार से, अव्यवस्था से,
अमित शाह ने गिनाए मोदी सरकार के काम
झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में अमित शाह ने भरी सभा में मोदी की गारंटी देते हुए दावा किया कि प्रत्येक झुग्गी वालों को पक्का मकान भाजपा देगी क्योंकि हमने ये करके दिखाया है. बीते 10 सालों में भाजपा ने गरीब के कल्याण के सारे काम धरातल पर किए. भाजपा की सरकार ने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को आवास दिए. 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस सीलेंडर दिए. देश के 6 लाख गावों में 2 ढाई करोड़ से भी ज्यादा घरों तक बिजली पहुंचाई है. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए, लेकिन गांव AAP ने गरीबों के घर से महंगा तो शौचालय खुद के शीश महल में बना लिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, यूपी में आंधी-तूफान के आसार, जानें देश के मौसम का ताजा अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS