AAP may Drop 20 MLAs to beat Anti-Incumbency: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. इसी कड़ी में उसने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. अब खबर आ रही है कि सत्ता विरोधी लहर और सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए पार्टी कुछ विधायकों के टिकट काट सकती है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के लिए मौजूदा करीब एक तिहाई से अधिक विधायकों के टिकट इस बार काटकर नए चेहरों को दे सकती है.
ग्राउंड सर्वे समेत कई और आधार पर फैसला
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में पार्टी की चुनावी रणनीति में शामिल कुछ नेताओं से बातचीत के आधार पर बताया है कि 20 से अधिक विधायकों को बाहर करने का निर्णय ग्राउंड सर्वे और संबंधित क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों, लोकप्रियता और पहुंच और सत्ता विरोधी भावना जैसे कई मानदंडों पर मौजूदा विधायकों के मूल्यांकन पर आधारित है. बता दें कि पार्टी ने पिछले महीने जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट पहले ही काट चुकी है.
कई विधायकों को फिर से मिल सकता है मौका
तीन नेताओं में से एक ने नाम न बताने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “सर्वेक्षणों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर टिकटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि कई विधायक काफी लोकप्रिय बने हुए हैं. कई विधायकों के खिलाफ गुस्सा है, लेकिन स्थानीय लोग कह रहे हैं कि वे अरविंद केजरीवाल से संतुष्ट हैं… हमारे अनुमान के अनुसार, लगभग 20 विधायकों को हटाया जा सकता है. हालांकि, अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व की ओर से लिया जाएगा.”
2020 में हुए चुनाव में जीती थीं 70 में से 62 सीटें
बता दें कि फरवरी 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतीं और भाजपा ने शेष आठ सीटें जीतीं. हालांकि, AAP के चार नेताओं, जिनमें सबसे हाल ही में पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शामिल हैं, ने या तो इस्तीफा दे दिया या उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे सदन में पार्टी की ताकत घटकर 58 रह गई है.
पहली लिस्ट में तीन विधायकों के कट चुके हैं टिकट
21 नवंबर 2024 को, AAP ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें तीन मौजूदा विधायकों – गुलाब सिंह (मटियाला), अब्दुल रहमान (सीलमपुर) और ऋतुराज झा (किरारी) को हटा दिया गया और कांग्रेस और भाजपा से आए नेताओं को मैदान में उतारा गया. दो अन्य विधायक – राम निवास गोयल (शाहदरा) और दिलीप कुमार पांडे (तिमारपुर) ने खुद से चुनाव से बाहर होने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें
किसानों का ‘दिल्ली कूच’ कल! सड़क पर लोहे की कीलें, बैरिकेडिंग कर शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS