12वीं के प्रश्न पत्र में AAP पार्टी को लेकर पूछा गया ऐसा सवाल, गरमा गई राजनीति | Punjab: Question asked in 12th class question paper- When was AAP founded?

0
14
12वीं के प्रश्न पत्र में AAP पार्टी को लेकर पूछा गया ऐसा सवाल, गरमा गई राजनीति | Punjab: Question asked in 12th class question paper- When was AAP founded?

आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल के जरिए छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। चंडीगढ़ में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में भाजपा नेता विनीत जोशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भगवंत मान सरकार पर हमला बोला है। युवा पी​ढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाने की कोशिश बीजेपी नेता विनीत ने कहा कि आप सरकार छात्रों के साथ गलत कर रही है। 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवाल पूछकर युवा पी​ढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाना चाहती है, जो बिल्कुल गलत है। राज्य के शिक्षा मंत्री पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल की बजाय बच्चों से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और अंबेडकर के बारे में पूछा जाना चाहिए। बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की जरूरत बीजेपी नेता ने क्वेश्चन पेपर की कॉपी सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने पेपर से बच्चे के रोल नंबर और क्यूआर कोड को हटा दिया है, ताकि बच्चे की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सके। बीजेपी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए। उनके मन में किसी एक राजनीतिक पार्टी को लेकर इस प्रकार की बात करना बिल्कुल गलत है। यह भी पढ़ें पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS और 7 PCS का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई? बीजेपी नेता जोशी ने कहा कि 4 मार्च को आयोजित की गई परीक्षा के प्रश्न पत्र के पृष्ठ संख्या दो पर भाग ‘ए’ में 18वां प्रश्न था। इसमें पूछा गया था, आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई? एक अंक के पूछे गए इस सवाल के चार विकल्प दिए गए थे। पहला : 26 नवंबर 2012, दूसरा : 26 जनवरी 2012, तीसरा : 26 दिसंबर 2012, चौथा : 15 अगस्त 2012 था। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन का सवाल भी पूछा गया था। यह भाग सी में आठ अंक का सवाल था।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here