बांग्लादेश की एक और हरकत! भारत के भेजे गए न्योते को यूनुस सरकार ने ठुकराया

spot_img

Must Read

<p style="text-align: justify;">बांग्लादेशी अधिकारी मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर भारत में आयोजित हो रहे सेमिनार में शामिल नहीं होगे. यूनुस सरकार में बांग्लादेश के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध का हवाला देते भारत सरकार के इस न्योते को ठुकरा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, IMD के 150 साल पूरे होने पर दिल्ली में एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. 14 जनवरी को दिल्ली के मंडपम में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी न्योता भेजा गया है. पाकिस्तान ने तो अपनी भागीदारी की पुष्टि भी कर दी है. हालांकि, बांग्लादेश ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1 महीने पहले मिला आमंत्रण- बांग्लादेश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हमें अपनी 150वीं वर्षगांठ समारोह में आमंत्रित किया है. हम अच्छे संबंध बनाए रखते हैं और उनके साथ सहयोग करना जारी रखते हैं. इस्लाम ने बीडीन्यूज 24 को बताया, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकार द्वारा वित्तपोषित गैर-जरूरी विदेशी यात्राओं को सीमित करने की बाध्यता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन देशों को भेजा गया आमंत्रण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ब्रिटिश काल के दौरान 1875 में स्थापित आईएमडी के 15 जनवरी को 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे. इसकी स्थापना 1864 में कलकत्ता में आए चक्रवात और 1866 और 1871 में मानसून की लगातार विफलता के बाद हुई थी. कभी एक सामान्य ढांचे के रूप में शुरू हुआ यह संस्थान आज मौसम पूर्वानुमान, संचार और वैज्ञानिक नवाचार का केंद्र बन गया है. मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर आयोजित सेमिनार के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी न्योता भेजा गया है. इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.</p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -