World’s Top Intelligence Chief Meeting with Ajit Doval: अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के 20 बड़े देशों के इंटेलिजेंस चीफ भारत आ रहे हैं. वे भारत की ओर से इंटेलिजेंस को लेकर आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इस मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे. कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी शेयर करने के तरीके बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है. इसके इतर एनएसए डोभाल कई देशों के इंटेलिजेंस चीफ से पर्सनल मीटिंग भी करेंगे.
दिल्ली में 16 मार्च को होने वाली इस मीटिंग में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अन्य देशों के इंटेलिजेंस चीफ और डिप्टी चीफ के शामिल होने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, कनाडाई खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स और ब्रिटेन के एमआई6 प्रमुख रिचर्ड मूर भी इस मीटिंग में शामिल होंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कुछ बड़ा होने वाला है, इसीलिए दुनिया के ताकतवर देशों के इंटेलिजेंस चीफ दिल्ली आ रहे हैं.
NSA अजीत डोभाल संग मीटिंग करेंगी तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड़ इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद रायसीना डायलॉग को भी संबोधित करेंगी और एनएसए अजीत डोभाल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी. भारतीय डेलीगेशन के साथ बैठकों में तुलसी गबार्ड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर भी चर्चा कर सकती हैं. पता चला है कि अमेरिकी खुफिया प्रमुख थाईलैंड की यात्रा समाप्त करने के बाद 15 मार्च को भारत पहुंचेंगी.
रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इस बैठक में खुफिया प्रमुखों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी एशिया के संघर्षों के अलावा वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जा सकती है. डिजिटल स्पेस में अपराधों से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होने की संभावना है. एनएसए डोभाल सम्मेलन के दौरान कई प्रमुख देशों के अपने समकक्षों के साथ आमने-सामने की बैठक भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘राज्य और धर्म के बीच संबंध…’, इस्लाम को लेकर क्या बोले NSA अजीत डोभाल?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS