वो अभिनेता जिसने विजय माल्‍या को दी पटखनी, बना दी तीसरी सबसे बड़ी बीयर कंपनी

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 14:18 ISTSuccess Story- डैनी ने युक्‍सोम ब्रुअरीज की स्‍थापना 1987 में की थी. युक्‍सोम अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर सालाना 680,000 हेक्‍टोलीटर बियर का उत्‍पादन करती है.डैनी की कंपनी युकसोम ब्रेवरीज़ सिक्किम में स्थिति है. नई दिल्‍ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डैनी डेंज़ोंगपा कमाल के अदाकार होने के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं. उन्‍होंने न केवल फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से जगह बनाई, बल्कि भारतीय बीयर बाजार में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. डैनी ने अपने ब्रांड युकसोम ब्रेवरीज़ को भारत की तीसरी सबसे बड़ी बीयर कंपनी बना दिया है. खास बात यह है कि कभी बीयर बाजार के बादशाह माने जाने वाले विजय माल्या ने यूनाइटेड ब्रेवरीज़ के जरिए पूरे भारतीय बीयर बाजार में दबदबा बनाया था, लेकिन जब बात उत्तर-पूर्वी भारत की आई, तो डैनी ने उन्हें ऐसा जवाब दिया, जिसकी शायद माल्या ने कल्पना भी नहीं की थी. डैनी की वजह से ही माल्‍या की कंपनी उत्‍तर-पूर्वी भारत में अपने पैर नहीं जमा पाई.

डैनी का ब्रांड युकसोम ब्रेवरीज़ सिक्किम में स्थापित है, और इसका नाम उनके गृहनगर पर रखा गया है. इस ब्रांड की वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.8 लाख हेक्टोलिटर है, जो इसे किंगफिशर और किमाया के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड बनाती है. डैनी ने अपनी ब्रेवरीज़ में ज्यादातर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है. सिक्किम एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्व में उनकी ब्रेवरीज़ 250 लोगों को रोजगार देती हैं और हर साल स्थानीय अर्थव्यवस्था में ₹100 करोड़ का योगदान करती हैं.

1971 में रखा फिल्‍मी दुनिया में कदम 1948 में सिक्किम में जन्मे डैनी ने 1971 में फिल्म जरूरत से बॉलीवुड में कदम रखा. अग्निपथ, घातक, खुदा गवाह, और क्रांतिवीर जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हाल के वर्षों में डैनी फिल्मों में कम नजर आते हैं. बेबी और ऊंचाई उनकी हालिया फिल्‍में हैं. अब डैनी का ध्‍यान अपने बीयर साम्राज्य को और मजबूत करने पर ज्‍यादा है.

1987 में शुरू किया बीयर कारोबारडैनी ने युक्‍सोम ब्रुअरीज की स्‍थापना 1987 में की थी. आज इस ब्रुअरीज की क्षमता 300,000 हेक्‍टोलीटर सालाना है. साल 2006 में युक्‍सोम ब्रअरीज लिमिटेड ने ओडिशा में डेंनजोंग ब्रुअरीज की स्‍थापना की. इसकी क्षमता 2 लाख हेक्‍टोलीटर सालाना है. साल 2009 में युक्‍सोम ने आसाम में रहिनो एजेंसीज का अधिग्रहण कर लिया. इस ब्रुअरीज में सालाना 1,80000 हेक्‍टोलीटर बीअर बनाई जाती है. युक्‍सोम अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर सालाना 680,000 हेक्‍टोलीटर बियर का उत्‍पादन करती है. युक्‍सोम के कुछ प्रमुख ब्रांडों में हिट, ही-मैन 9000 (HE-MAN 9000) और डेंनसबर्ग 16000 (DANSBERG 16000) शामिल हैं.

विजय माल्‍या को दी पटखनी विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रेवरीज़ ने नार्थ-ईस्‍ट में अपने पैर जमाने को असम की नई ब्रेवरी, राइनो एजेंसीज़ को खरीदने की योजना बनाई. इस बात की भनक डैनी का लग गई. उन्‍हें पता था कि अगर यूनाइटेड ब्रेवरीज ने यह अधिग्रहण कर लिया तो उनके सामने मुश्किलें खड़ी होंगी. इसलिए उन्‍होंने राइनो एजेंसीज़ से संपर्क किया और विजय माल्‍या से पहले ही इसे खरीद लिया और उत्तर-पूर्व के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इसके बाद माल्‍या ने उत्‍तर-पूर्व में विस्‍तार का कोई प्रयास नहीं किया.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -