कामेक्स पर सोना वायदा 2912 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2918 डालर और नीचे में 2896 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.55 डालर तक जाने के बाद 32.65 डालर और नीचे में 32.19 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।By Lokesh Solanki Publish Date: Mon, 10 Mar 2025 07:47:49 PM (IST)Updated Date: Mon, 10 Mar 2025 07:48:22 PM (IST)इंदौर बाजार में सोने और चांदी के भाव।HighLightsअमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बाद विदेशी बुलियन मार्केट में कारोबार सुस्त। भारत में सोने की मांग रिकार्ड कीमतों और वर्ष के अंत में ज्वैलर्स की अनिच्छा। भारत की सोने की खपत पिछले साल के शिखर 802.8 मीट्रिक टन से कम होगी। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों से शुरुआती समर्थन के बाद अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कारोबार बेहद सुस्त देखने को मिला। कामेक्स पर सोना वायदा 2912 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 32.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इधर, भारतीय बाजारों में भी वैवाहिक सीजन नहीं होने से सोने और चांदी में कारोबार बेहद सुस्त देखा गया जिससे दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में स्थिरता रही। सोना केडबरी शनिवार को बंद भाव 87700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 97500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा। अमेरिका में जो आंकड़े जारी हुए हैं वे बता रहे हैं कि फरवरी में वहां नौकरियों का सृजन कम हुआ है। इसके साथ बेरोज़गारी दर अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 4.1 फीसद हो गई है। बाजार आशंका जता रहा है कि कहीं अमेरिका अपने खुद के टैरिफ जाल में उलझकर मंदी में न फंस जाए। हालांकि व वेतन वृद्धि 4 प्रतिशत तर रही है। श्रम बाज़ार के आंकड़ों से पता चला कि छंटनी में चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। चीन के केंद्रीय बैंक ने लगातार चौथे महीने सोने की खरीदारी जारी रखी। फरवरी में भंडार बढ़ाकर 73.61 मिलियन फाइन ट्राय औंस कर दिया। हालांकि, भारत में सोने की मांग रिकार्ड कीमतों और वित्तीय वर्ष के अंत में ज्वैलर्स की अनिच्छा के कारण कम रही। 2025 में भारत की सोने की खपत पिछले साल के शिखर 802.8 मीट्रिक टन से कम रहने की उम्मीद है। हालांकि, ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और बुलियन में निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है। इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 87700 सोना (आरटीजीएस) 88100 सोना 22 कैरेट 80000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शनवार को सोना 87700 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 97500, चांदी आरटीजीएस 97700 चांदी चंट 97700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी 97500 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #सन #और #चद #क #लकर #अतररषटरय #बजर #न #जतई #यह #आशक
English News
इंदौर सराफा बाजार: सोने और चांदी को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार ने जताई यह आशंका

- Advertisement -