मंगलवार को ज्वेलर्स द्वारा सोने-चांदी के दामों में कटौती की गई। सोना केडबरी 100 रुपये घटकर 87600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 200 रुपये घटकर 97300 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर भी दोनों धातुओं के वायदा में कमजोर दर्ज की गई है।By Lokesh Solanki Publish Date: Tue, 11 Mar 2025 07:31:21 PM (IST)Updated Date: Tue, 11 Mar 2025 07:35:09 PM (IST)इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव।HighLightsबाजारों में अब सामान्य तेजी-मंदी का दौर शुरू हो गया है। अब होली के बाद अच्छी ग्राहकी की स्थिति बन सकती है।इंदौर में सोमवार को सोना 87700 रुपये पर बंद हुआ। था। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। सराफा बाजार में होली का माहौल रहने से कारोबार बेहद सुस्त देखा जा रहा है। सोने एवं चांदी उच्च स्तरों से घटकर सतत दबाव में दिख रहे हैं। सराफा व्यवसायी नीलेश सारड़ा के अनुसार ट्रंप की अफलातून बयानबाजी एवं टेरिफ से पूरे विश्व को धमकाने की नीति और फिर सौदेबाजी का रास्ता अपनाना, इस सभी सन्दर्भ से जो उठा-पटक सोने एवं चांदी में जनवरी एवं फरवरी में देखी गई थी। उस पर अब लगाम लगी है और बाजारों में अब सामान्य तेजी-मंदी का दौर शुरू हो गया है। अगर भाव यहां से 2-3 प्रतिशत घट जाते हैं, तो होली के बाद अच्छी ग्राहकी की स्थिति बन सकती है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2910 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2912 डालर और नीचे में 2879 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.45 डालर तक जाने के बाद 32.53 डालर और नीचे में 31.80 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 87600 सोना (आरटीजीएस) 88000 सोना 22 कैरेट 79800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोमवार को सोना 87700 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 97300, चांदी आरटीजीएस 97700 चांदी चंट 97400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी 97500 रुपये पर बंद हुई थी।
#Gold #सनचद #बजर #क #दम #घटन #क #इतजर #इदर #म #य #ह #तज #कमत
English News
Gold: सोने-चांदी बाजार को दाम घटने का इंतजार, इंदौर में ये हैं ताजा कीमतें

- Advertisement -