इंदौर सराफा बाजार: आरटीजीएस में सोना 80 हजार के पार, चांदी 94900 रुपये बिकी

Must Read

सराफा बाजार में एक बार फिर आरटीजीएस में सोना और चांदी के दाम हाजिर दामों से काफी ऊंचे बोले जाने लगे हैं। गुरुवार को इंदौर में आरटीजीएस में सोना 80300 प्रति दस ग्राम और चांदी 94900 रुपये प्रति किलो बोली गई।By Lokesh Solanki Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 07:43:00 PM (IST)Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 07:45:47 PM (IST)इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम।नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की संभावना से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की पूछताछ देखी जा रही है।इससे सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का क्रम जारी रहा। गुरुवार को कामेक्स पर सोना 15 डालर उछलकर 2709 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 24 सेंट बढ़कर 31.90 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।इसके असर से भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा। सोना केडबरी नकद में सुधरकर 79700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपये बढ़कर 93900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर सोना वायदा 2709 डालर तक जाने के बाद 2726 डालर और नीचे में 2699 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.90 डालर तक जाने के बाद 32.31 डालर और नीचे में 31.70 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 79700 सोना (आरटीजीएस) 80300 सोना (91.60) (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 78600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 93900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 94900 चांदी टंच 94100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 93400 रुपये पर बंद हुई थी।

#इदर #सरफ #बजर #आरटजएस #म #सन #हजर #क #पर #चद #रपय #बक

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -