इंदौर सराफा बाजार: सोना-चांदी के भाव बढ़े, कीमती धातुओं में फिर बढ़ी सुरक्षित निवेश मांग

Must Read

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी फिर से 29.50 डालर और सोना 2660 डालर प्रति औंस के पार पहुंचता दिख रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमत बढ़कर 2653 डालर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी बढ़कर 29.68 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। यूके के आंकड़े जारी हुए हैं वे भी आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती दिखा रहे हैं।। वहां उपभोक्ता ऋण में गिरावट देखी जा रही है।By Lokesh Solanki Publish Date: Fri, 03 Jan 2025 05:34:28 PM (IST)Updated Date: Fri, 03 Jan 2025 05:35:39 PM (IST)इंदौर में सोने और चांदी के दाम।HighLightsइंदौर सराफा में सोने के दाम 200 रुपये बढ़े हैं। सोना केडबरी 79200 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ।जेवराती सोने के दाम 300 से 400 रुपये बढ़ गए। नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नए वर्ष का पहला सप्ताह दोनों कीमती धातुओं के लिए तेजी वाला साबित हो रहा है। शुक्रवार को भी बुलियन मार्केट में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में वैसे तो कारोबार नहीं के बराबर है लेकिन भूराजनैतिक तनाव की स्थितियां सोने-चांदी की कीमतों में तेजी को बल दे रही है। नव वर्ष के जश्न में पहले अमेरिका में आतंकी घटनाए होगा। उसके बाद कीव पर रूस का ड्रोन अटैक होना व इजराइल की ओर से गाजा में हमले बढ़ाना ये सभी खबरें वैश्विक तनाव बढ़ा रही है। इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ लेने के पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियां भी वैश्विक कारोबारी हलकों में खलबली पैदा कर रही है। बताया जा रहा है बाइडन ने ब्रीफिंग में ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी के दौरान किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। परमाणु प्रसार रोकने के लिए अमेरिका की ओर से ईरान के खिलाफ स्ट्राइक और हमले जैसी कार्रवाई की आशंका भी बताई जा रही है। इन सबके चलते सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश की मांग फिर बढ़ने लगी है। इस वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल पहले ही प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद ताजा वर्ष में भी जारी रहने की रिपोर्ट दे चुका है। अब चीन से खबर आई है कि वो नए साल में करीब डेढ़ प्रतिशत की ब्याज दर की कटौती करेगा। आर्थिक गति को बल देने के लिए ब्याज दरों में चीन की कटौती की खबर और प्रोत्साहन नीति भी सोने को बल दे रही है। अंतरराष्ट्रीय असर से शुक्रवार को इंदौर सराफा में सोने के दाम 200 रुपये बढ़े। सोना केडबरी नकद में बढ़कर 79200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जेवराती सोने के दाम 300 से 400 रुपये तक बढ़ाकर बोले गए। इसी तरह चांदी में भी 450 रुपये का उछाल आया। चांदी चौरसा इंदौर में नकद में 89450 रुपये प्रति किलो बोली गई। साल के दूसरे सप्ताह से विदेशी बाजारों में सोने-चांदी के कारोबार का वाल्यूम बढ़ जाएगा। तब बाजार की दिशा का आगे का अनुमान लगाना ज्यादा आसान होगा। कामेक्स पर सोने में ऊपर में 2665 डालर और नीचे में 2649 डालर प्रति औंस में कारोबार हुआ। चांदी में ऊपर में 2977 और नीचे में 2947 सेंट प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इंदौर के बंद भाव इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 79200 सोना (आरटीजीएस) 79400 सोना (91.60) 72750 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 79000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 89450 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89300 चांदी टंच 89500 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 89000 रुपये पर बंद हुई थी।

#इदर #सरफ #बजर #सनचद #क #भव #बढ #कमत #धतओ #म #फर #बढ #सरकषत #नवश #मग

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -