शेयर बाजार में पिछले दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। यह स्थिति नए निवेशकों के लिए मुश्किल भरी हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में थोड़े से उछाल को यह नहीं मान लेना चाहिए कि हालात सामान्य हो गए हैं।By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 17 Mar 2025 01:29:34 PM (IST)Updated Date: Mon, 17 Mar 2025 01:29:34 PM (IST)HighLightsअमेरिका में मंदी की आशंका से इनकार नहीं दुनियाभर पर पड़ सकता है इसका असर निवेशकों को रुकने-इंतजार करने की सलाहशेयर बाजार में बीते दिनों में कुछ सुधार देखा गया है। इसे देखकर कुछ निवेशक उत्साहित दिख रहे हैं। बीते दौर की तरह वे निवेश के लिए भी तैयार दिख रहे हैं। हालांकि इस बात को यूं ही मान लेना उचित नहीं लगता।दरअसल अप्रैल तक बाजार की स्थितियों में भारी उतार-चढ़ाव की आशंका है। 2 अप्रैल से अमेरिका ने टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे भारतीय बाजार प्रभावित होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद टैरिफ के दुष्प्रभाव खुद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भी भोगना होंगे।अमेरिका में मंदी की आशंका, दुनियाभर पर होगा असर अभी के आंकड़े बता रहे हैं कि अमेरिका में महंगाई बढ़ रही है साथ अर्थव्यवस्था भी धीमी पड़ रही है। बीते दिनों में टेस्ला जैसी कंपनी के शेयर गिरे हैं और अमेरिका बाजार बुक वैल्यू रेशो भी काफी ऊपर बताया जा रहा है जो धरातल से काफी दूर है।ऐसे में यदि अमेरिका अर्थव्यवस्था में मंदी दिखती है तो इससे भारत व अन्य देशों के बाजार भी प्रभावित होंगे। इस स्थिति में भारत के बाजारों में एक बड़ी गिरावट और आ सकती है।इस स्थिति को देखते हुए अभी निवेशकों को रुकना और इंतजार करना चाहिए। बाजार जब बाटम पर पहुंचे तो ऐसी स्थिति में अच्छे शेयरों में खरीदी करना चाहिए। इससे आने वाले समय में बाजार की तेजी और सुधार पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।साथ ही यदि आपने म्युचुअल फंड में निवेश किया है तो अभी कम वैल्यू देखकर घबराए नहीं और बने रहे। उस फंड में ताजा दौर में निवेश करते रहें। ऐसा करने पर आपकों आने वाले दिनों में वृद्धि के समय पुराने घाटे की भरपाई करने का मौका मिल जाएगा।
#Share #Market #Update #शयर #मरकट #स #जखम #अभ #टल #नह #अपरल #तक #भर #उतरचढव #क #आशक
English News
Share Market Update: शेयर मार्केट से जोखिम अभी टला नहीं, अप्रैल तक भारी उतार-चढ़ाव की आशंका

- Advertisement -