शेयर बाजार में निवेश के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। हालांकि समय के साथ इसमें जोखिम भी बढ़ा है। जरूरत यही है कि निवेश समझदारी से किया जाए। कम समय में बड़े रिटर्न का लालच बड़ा नुकसान करवा सकता है। यहां पढ़िए मौजूदा दौर में शेयर बाजार में निवेश को लेकर एक्सपर्ट की राय।By Arvind Dubey Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 01:03:17 PM (IST)Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 01:03:17 PM (IST)HighLightsपेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट गरिमा बागरेचा का अनुमान नीचे आने लगे हैं ओवरवैल्यूड स्टाक, बाजार और गिरेगा बाजार के गिरने से अच्छे शेयर खरीदने का मौका मिलेगागरिमा बागरेचा। यह समय शेयर बाजार में ज्यादा ट्रेडिंग करने का नहीं, बल्कि धैर्य रखकर देखने का है। दरअसल बाजार में नजर आने लगा है कि जो ओवरवैल्यूड स्टाक थे, वे अब नीचे आने लगे हैं। बिकवाली का दबाव भी बाजार पर दिखेगा।ऐसे में निवेशकों को चाहिए कि वे दो तरफा रणनीति रखें। पहले तो ऐसे शेयर जिनकी खरीदी गलत हुई है, उनके मोह में न फंसे। समय रहते उन्हें निकाल दें। दूसरी और गिरावट के दौर में अच्छे स्टॉक्स पर निगाह रखें।किसी के कहने पर पैसा न लगाएं निश्चित ही बाजार गिरेगा तो घटी कीमतों पर कुछ अच्छे शेयर भी नजर आएंगे। उनकी खरीदी करें। अच्छे शेयरों का निर्णय विशेषज्ञ की सलाह या फंडामेंटल का बारीकी से अध्ययन करने के बाद लें। किसी के कहने पर पैसा न लगा दें। 10 जनवरी तक कंपनियों के तिमाही नतीजें आएंगे। ताजा स्थिति में नतीजे उत्साहजनक रहने के आसार कम है। कंपनियों का मुनाफा बहुत बढ़ता नहीं दिख रहा। इसके बाद आम बजट का दौर आ जाएगा। फ्रीबिज के चक्कर में सरकार टैक्स का बोझ बढ़ा भी सकती है। ऐसा हुआ तो भी बाजार से सेंटीमेंट प्रभावित होंगे। एफआइआइ सेलिंग बीते दिनों हो चुकी है। जनवरी में फिर सेलिंग हो भी सकती है। ये सभी स्थितियां बाजार पर प्रभाव डालेगी और गिरावट ला सकती है। ऐसे में संभलकर चले। साथ ही अपना फंड मैटल और रियल एस्टेट में डायरवर्ट करने के बारे में भी विचार करें। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जल्दबाजी में निवेश का निर्णय न ले और ना ही बीते समय की तेजी को दिमाग में रखकर कमजोर स्टाक्स को चिपकाए रखें। (गरिमा बागरेचा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)यहां भी क्लिक करें – SIP के जरिए शेयर बाजार में करें एंट्री… चार्टर्ड अकाउंटेंट अनुज गुप्ता ने बताया होंगे ये फायदा
#Share #Market #Tips #समय #जयद #टरडग #करन #क #बजय #धरय #रखन #क #नशचत #ह #बजर #गरग #त #नजर #आएग #अचछ #शयर
English News