Last Updated:March 12, 2025, 03:01 ISTवारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 740 करोड़ रुपये का 125 MWAC सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जो 18 महीनों में पूरा होगा. विशेषज्ञ दीर्घकालिक मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, इस घोषणा के बावजूद कंपनी के शेयरों में 3.2…और पढ़ेंवारी रिन्यूएबल के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली.हाइलाइट्सवारी रिन्यूएबल को 740 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट मिला.प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा होगा.विशेषज्ञ दीर्घकालिक मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं.नई दिल्ली. सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार (11 मार्च) को कंपनी ने जानकारी दी कि उसे एक 125 MWAC (181.3 MWp DC) सोलर पावर प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है.
यह परियोजना तीन कंपनियों के एक कंसोर्टियम (संयुक्त समूह) को सौंपी गई है, जिसमें वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज भी शामिल है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया कि यह प्रोजेक्ट टर्नकी बेसिस (Turnkey Basis) पर तैयार किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे पूरी तरह से तैयार करके सौंपा जाएगा. इसके साथ ही ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) का काम भी इसी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होगा.
ये भी पढे़ं- क्या होता है डेरिवेटिव पोर्टफोलियो जिसकी वजह से इंडसइंड बैंक के शेयरों की लग गई लंका, आसान भाषा में समझें
740 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 18 महीनों में पूरा होगा प्रोजेक्टकंपनी को यह ठेका एक प्रमुख पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से मिला है. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 740.06 करोड़ रुपये होगी, जिसमें टैक्स भी शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट संविदा (Contract) साइन होने के 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि कंसोर्टियम में शामिल कंपनियों के बीच जिम्मेदारियों का विस्तृत बंटवारा आगे तय किया जाएगा. फिलहाल वारी रिन्यूएबल इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी कर रही है.
वारी पहले भी हासिल कर चुकी है बड़ा सौर प्रोजेक्टयह पहली बार नहीं है जब वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को इतना बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले साल कंपनी को 2012.47 MWp DC क्षमता के ग्राउंड माउंट सोलर PV प्रोजेक्ट के EPC ठेके के लिए एक ‘टर्म शीट’ मिली थी. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 12,333.5 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) थी. यह ऑर्डर एक बड़े नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट के विकास और क्रियान्वयन (Implementation) के लिए दिया गया था. उस समय कंपनी ने बताया था कि इस परियोजना की समय-सीमा दोनों पक्षों के आपसी सहमति से तय की जाएगी.
शेयर बाजार में गिरावट, स्टॉक 3.26% टूटाइस घोषणा के बावजूद, मंगलवार को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 27 रुपये (3.26%) की गिरावट के साथ ₹802.85 पर बंद हुआ. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी को मिले नए ऑर्डर से दीर्घकालिक रूप से इसके शेयरों को मजबूती मिलेगी.
क्या है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज?वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत की अग्रणी सौर ऊर्जा कंपनियों में से एक है. यह सौर ऊर्जा परियोजनाओं के EPC कार्य, सोलर मॉड्यूल निर्माण और ऑपरेशन-मेंटेनेंस सेवाओं में सक्रिय रूप से कार्यरत है. कंपनी बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने और उन्हें प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए जानी जाती है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 03:01 ISThomebusinessकंपनी के हाथ लगा 740 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों पर आज रखें नजर, लग सकती है लॉटरी!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News