Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. बीएलए ने पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिस वजह से जाफर एक्सप्रेस रुक गई और उन्होंने ट्रेन को अपने नियंत्रण में ले लिया. बीएलए की ओर से दावा किया गया कि उन्होंने बंधक बनाए गए आम लोगों को छोड़ दिया है और अभी उनके कब्जे में पाकिस्तानी आर्मी, आईएआई समेत कई डिपार्मेंट के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हैं.
ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार का खुलासा
इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान की पत्रकार किरन बट ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया, “ये मुमकिन नहीं है कि वे लोग 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिए हों. इसलिए पाकिस्तान अभी उनके दावों की जांच कर रही है. अगर उन्होंने सही में बंधक बनाया है तो जिस जगह पर ये घटना घटी है, वहां राहत पुहंचाने में काफी समय लग जाएगा.” उन्होंने कहा कि बलूचिस्तानी आर्मी बंधकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है, ताकि दावाब बनाया जा सके.
बीएलए के दावों पर उठाए सवाल
पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया, “हमें जो ग्राउंड से खबर मिल रही है, उसके मुताबिक जाफर एक्सप्रेस अभी एक जगह पर रुकी हुई है. जब तक रिलिफ उनतक नहीं पहुंचती, तब तक आधिकारिक आंकड़े का पता नहीं चल पाएगा. जिसकी जितनी भी बात हुई है वो फोन पर ही हुई है. बीएलए दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 100 पाकिस्तानी सेना को बंधक बना लिया है. वह एक पैसेंजर ट्रेन थी और उसमें कोई भी वर्दी में यात्रा नहीं कर रहा होता है. सेना 100 जवान कहीं एक साथ ट्रेवल नहीं कर रहे होते हैं. इसलिए उनका दावा सही नहीं लग रहा है.”
आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश
इस घटना के बाद प्रांतीय सरकार ने अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ट्रेन को बेटपरी कर उस पर कब्जा कर लिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News