Stock Market : आज किसने एक झटके में बेच दिए टाटा मोटर्स के 1.9 करोड़ शेयर

spot_img

Must Read




हाइलाइट्स

टाटा मोटर्स का शेयर आज तेजी के साथ खुला. कुछ समय बाद ही इस शेयर में गिरावट आ गई. यह गिरावट बडी ब्‍लॉक डील में शेयर बिकने से आई.

नई दिल्‍ली. आज तेजी के साथ खुले टाटा मोटर्स के शेयरों की चाल कुछ समय बाद ही थम गई और टाटा समूह का यह स्‍टॉक लाल निशान में कारोबार करने लगा. दरअसल, आज टीएमएल सिक्योरिटीज ट्रस्ट ने 1.14 करोड़ से अधिक नए सामान्य शेयर (एनओएस) स्टॉक एक्सचेंजों पर बेच दिए. यह बिक्री अंशांकित शेयर अधिकारों के वितरण (Fractional Share Entitlement) और कर देनदारियों के लिए धन जुटाने के लिए की है. टाटा मोटर्स के ये 1.9 करोड़ शेयर, कंपनी के कुल शेयर्स का 0.4 फीसदी हैं. मंगलवार सुबह ही इन्‍हें 1,758 करोड़ रुपये में बेचा गया. शेयर 970 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए. दोपहर बाद 2:35 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 971.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

टीएमएल सिक्‍योरिटीज ट्रस्‍ट द्वारा एनओएस शेयर बेचने के बाद अब स्वतंत्र ट्रस्टी, एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज, बिक्री आय को पात्र वर्ग ए साधारण शेयरधारकों (डीवीआर शेयरधारकों) को नकद में वितरित करेगी और शेष नए साधारण शेयरों को उनकी पात्रता के अनुसार उनके संबंधित डीमैट खातों में जमा करेगी. कल के बंद भाव 988.40 रुपये के मुकाबले आज टाटा मोटर्स का शेयर तेजी के साथ 995 रुपये पर खुला. कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आ गई और यह 960 रुपये तक पहुंच गया. टाटा मोटर्स शेयर का 52-वीक हाई 1179 रुपये है, जबकि 52-हफ्ते का निचला सतर 608.30 रुपये है.

आज हुई प्रॉफिट बुकिंग
मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में प्रॉफिट-बुकिंग देखी गई है. पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स की कीमत में 10 फीसदी की गिरावट आई है. अगर हम बात साल 2024 की करें तो, इस अवधि में टाटा मोटर्स शेयर ने निवेशकों को करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह सालभर में इस टाटा शेयर ने 51 फीसदी मुनाफा दिया है. पिछले दो वर्षों में इस शेयर ने 123.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि तीन वर्षों में यह 213.35 प्रतिशत तक बढ़ा है.

यूबीएस ने दी बेचने की सलाह
जून तिमाही के अंत तक, टाटा मोटर्स के प्रमोटरों के पास कंपनी में 41.86 फीसदी हिस्सेदारी थी. हाल ही में, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने टाटा मोटर्स को ‘सेल’ रेटिंग दी, और इसका लक्ष्य मूल्य 825 रुपये प्रति शेयर रखा. अपनी रिपोर्ट में, यूबीएस ने जगुआर लैंड रोवर (JLR), जो टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहायक कंपनी है, पर बढ़ते डिस्काउंट को लेकर चिंता जताई और निवेशकों को इस विकास पर ध्यान देने का सुझाव दिया.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Stock market, Tata Motors





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -