नई दिल्ली. पिछले कुछ सत्रों को छोड़ दें तो शेयर मार्केट में काफी समय से तेज गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में विशेषज्ञ भी रिटेल निवेशकों को संभलकर चलने की सलाह दे रहे थे. कई निवेशकों ने बाजार से मुनाफाखोरी भी शुरू की और मार्केट नीचे धंसता गया. लेकिन इसी बीच पिछले करीब 20 दिन में स्मॉल कैप स्टॉक्स ने कमाल कर दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो 22 नवंबर के बाद से बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 11 फीसदी बढ़ा है.
22 नवंबर के बाद इन स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी आना शुरू हुई. आपको बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र ने बीजेपी में जीत दर्ज की थी. इससे बाजार के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई. वहीं, साल के दूसरे हिस्से में केंद्र की ओर से कैपिटल एक्सपेंडिचर बेहतर होने के संकेतों ने बाजार को मजबूती दी.
8 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपबीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 945 स्टॉक्स हैं जिन्होंने 22 नवंबर के बाद 11 फीसदी की रैली देखी. बुधवार को बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स ने 57,799 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया. इस इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 7,77,491 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें स्टॉक्स ने 86 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी. वहीं कई स्टॉक्स ने 50 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया.
इन स्टॉक्स में सर्वाधिक तेजीबीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स पर सूचीबद्ध शेयरों में सबसे ज्यादा 86 फीसदी की तेजी आशापुरा माइनकैम में देखने को मिली. इसके बाद 59 फीसदी के साथ 63 मून्स टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान पर रहा. ओरिएंटल रेल, लिंकन फार्मा और ग्रीव्स कॉटन में भी 50 फीसदी या उससे अधिक की तेजी दर्ज की गई. ईकेआई एनर्जी, स्वान एनर्जी, नेल्को और शिवालिक रसायन भी 20 दिन में अच्छा मुनाफा देने वाले शेयरों में रहे.
विशेषज्ञों की रायबोनाजा पोर्टफोलियो के फंडामेंटल एनालिस्ट राजेश सिन्हा ने कहा है कि स्मॉलकैप में रैली के पीछे कई सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ का हाथ है. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल, आईटी, फार्मा और इंफ्रा में आपको जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:21 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News