बजाज हाउसिंग के शोर में खो गया था ये IPO, कोई नहीं कर रहा था बात, मगर आज लिस्टिंग में कर दिया धमाका

spot_img

Must Read




हाइलाइट्स

पीएन गडगिल का आईपीओ आज लिस्ट हो गया है.इसने पहले ही दिन लगभग 75 प्रतिशत के साथ शुरुआत की है.2013 में बनी कंपनी लोगों के मनमुताबिक गहने बनाकर देती है.

नई दिल्ली. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ कल लिस्ट हुआ और निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना कर दिया. लिस्ट होने के बाद यह शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर बढ़ हुआ. आज (मंगलवार को) बजाज हाउसिंग में लगातार दूसरे दिन भी अच्छा उछाल देखा जा रहा है. इस स्टॉक के बारे में तो बहुत चर्चा हो रही है, मगर इसी बीच चुपचाप एक और आईपीओ आया और चला भी गया. चुपचाप निकले इस आईपीओ का जलवा भी कम नहीं है. पहले ही दिन इसने लगभग 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं PN गडगिल के आईपीओ की. आज यह बीएसई पर 73.74% प्रीमियम के साथ 834 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 480 रुपये था. एनएसई पर यह 72.92% प्रीमियम के साथ 830 रुपये पर लिस्ट हुआ.

PN गडगिल की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹300-305 प्रति शेयर था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि निवेशकों को 63-65% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कंपनी ने जुटाए 1,100 करोड़ रुपये
पुणे स्थित PN गडगिल ने अपने आईपीओ को 458-480 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया था, जिसमें 31 शेयरों का एक लॉट था. यह आईपीओ 10 से 12 सितंबर के बीच बोली लगाने के लिए खुला था. कंपनी ने इस ऑफर के जरिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें 850 करोड़ का फ्रेश शेयर सेल और 52,08,333 शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.

इस इश्यू को कुल मिलाकर 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए निर्धारित कोटा 136.85 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 56.09 गुना भरा. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 16.58 गुना सब्सक्राइब हुआ.

PN गडगिल ज्वेलर्स सोने, चांदी, प्लेटिनम, और हीरे के आभूषणों की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जो अपने ब्रांड ‘PNG’ के तहत विभिन्न डिज़ाइनों और मूल्यों में उपलब्ध है. 2013 में स्थापित यह कंपनी ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार गहने बनवाने का विकल्प भी देती है.

ब्रोकर फर्म्स ने इस इश्यू पर पॉजिटिव दृष्टिकोण दिया है और इसे लंबे समय तक रखने की सलाह दी है. इस आईपीओ के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट्स मुख्य बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार थे.

Tags: IPO, Share market, Stock market





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -