नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) के निवेश के मंत्र आपके काफी काम आ सकते हैं. वॉरेफ बफे का कहना है कि बाजार में जब गिरावट आए तो दूसरों की तरह डरने की बजाए आपको लालची बन जाना चाहिए. गिरावट हमेशा निवेश के अच्छे मौके लाती है. आसान भाषा में समझें तो गिरते बाजार में निवेश करना चाहिए. लेकिन लगता है कि गिरते बाजार में आम निवेशक इस मंत्र को भूल गए हैं और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कम कर दिया है.
दरअसल, इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में मंथली बेसिस पर 14 फीसदी की गिरावट के साथ 35,943 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (AMFI) के मंगलवार को जारी डेटा के मुताबिक, गिरावट के बावजूद यह शेयरों में निवेश करने वाले फंड्स में नेट फ्लो का लगातार 45वां महीना है.
SIP के जरिए निवेश स्टेबलन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से मंथली योगदान पिछले महीने 25,320 करोड़ रुपये पर लगभग स्टेबल रहा. अक्टूबर में यह 25,323 करोड़ रुपये था.
नवंबर महीने में 60,295 करोड़ रुपये का निवेशकुल मिलाकर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नवंबर महीने में 60,295 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि अक्टूबर में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये था. इसकी एक प्रमुख वजह बॉन्ड में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड के फ्लोज में भारी गिरावट है. यह अक्टूबर के 1.57 लाख करोड़ रुपये से घटकर नवंबर में 12,915 करोड़ रुपये रह गया.
AUM 68 लाख करोड़ के पारवहीं इंडस्ट्री की एयूएम पिछले महीने बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये थी. डेटा के मुबाबिक, शेयरों में निवेश वाली योजनाओं में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये की तुलना में नवंबर में 35,943 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
लार्ज कैप में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में निवेश घटानवंबर में लार्ज कैप में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में निवेश 26 फीसदी घटकर 2,548 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले महीने 3,452 करोड़ रुपये था. मिड कैप फंड मंथली बेसिस पर 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,883 करोड़ रुपये और स्मॉल कैप 9 फीसदी बढ़कर 4,112 करोड़ रुपये रहा.
Tags: Mutual fund, Mutual funds, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:35 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News