JBM करेगी 1 शेयर के 2 टुकड़े, रिकॉर्ड डेट का कर दिया ऐलान

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 06:33 ISTJBM ऑटो ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए 31 जनवरी 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है. इसके तहत ₹2 फेस वैल्यू के शेयर को ₹1 के दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा. हालांकि, घोषणा के बावजूद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई. JBM ने रिकॉर्ड डेट इस महीने के अंत के लिए तय की है.हाइलाइट्सJBM ऑटो ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 तय की है.₹2 फेस वैल्यू के शेयर को ₹1 के दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा.रिकॉर्ड डेट के बावजूद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई.नई दिल्ली. JBM ऑटो लिमिटेड ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को बीएसई पर JBM ऑटो के शेयर 1.5% की गिरावट के साथ ₹1,470 पर बंद हुए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर ₹17,383 करोड़ पर आ गया. बीएसई पर दिनभर के दौरान 7,801 शेयरों का लेन-देन हुआ, जिससे ₹1.15 करोड़ का कुल टर्नओवर हुआ.

कंपनी ने बताया कि उसने 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. यह डेट उन शेयरधारकों की पहचान के लिए होगी, जो स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा पाएंगे. इस प्रक्रिया के तहत, हर ₹2 फेस वैल्यू के शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा. JBM ऑटो ने अक्टूबर 2024 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

तिमाही प्रदर्शन में सुधारसितंबर 2024 तिमाही के दौरान JBM ऑटो ने ₹1,286 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹1,231 करोड़ था. कंपनी का शुद्ध लाभ भी ₹44 करोड़ से बढ़कर ₹49 करोड़ हो गया, जो इसके स्थिर प्रदर्शन का संकेत देता है.

कारोबार और उत्पादJBM ऑटो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सिस्टम्स के निर्माण में सक्रिय है. कंपनी शीट मेटल कंपोनेंट्स, टूल्स, डाईज़, मोल्ड्स, और इलेक्ट्रिक बसों के उत्पादन में भी माहिर है. इसके साथ ही यह स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज़ और मेंटेनेंस सेवाएं भी प्रदान करती है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में कंपनी की बढ़ती उपस्थिति इसे बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाती है.

निवेशकों का रुखरिकॉर्ड डेट की घोषणा के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट यह दर्शाती है कि निवेशक सतर्क हैं. हालांकि, स्टॉक स्प्लिट लंबी अवधि में निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. आने वाले दिनों में बाजार की प्रतिक्रिया यह तय करेगी कि यह कदम कंपनी के शेयर पर किस तरह का प्रभाव डालता है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -