इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक में लगाया है पैसा तो जरूर पढ़ें यह रिपोर्ट

0
13
इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक में लगाया है पैसा तो जरूर पढ़ें यह रिपोर्ट

Last Updated:March 12, 2025, 12:55 ISTStock Market- विश्लेषकों का मानना है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं, अमेरिकी बाजार में खर्च में सुस्ती और तकनीकी बदलावों के चलते आने वाले दिनों में आईटी शेयरों में दबाव बना रह सकता है.अमेरिकी बाजार में मंदी से आईटी सेक्‍टर प्रभावित हो रहा है. हाइलाइट्सआईटी शेयरों में गिरावट, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% गिरा.इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयरों में बिकवाली.ग्लोबल अनिश्चितताओं से आईटी सेक्टर पर दबाव.नई दिल्ली. भारतीय आईटी शेयरों में आज भी बिकवाली देखने को मिल रही है.  इंट्राडे में आज भी निफ्टी आईटी (Nifty IT) इंडेक्स करीब 2% गिरकर जुलाई 2024 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया. इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) शेयर में सबसे ज्‍यादा बिकवाली आई. टीसीएस (TCS),  एचसीएल टेक (HCLTech) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टेनली (Morgan Stanley) ने अपने एक नोट में कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और तकनीकी बदलावों के कारण आईटी सेक्टर पर राजस्व वृद्धि और वैल्यूएशन को लेकर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकी बाजार में खर्च में गिरावट आने के चलते भारतीय आईटी कंपनियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका भी मॉर्गन स्‍टेनली ने जताई है.

मॉर्गन स्‍टेनली इंफोसिस (Infosys) की रेटिंग घटाकर “Equal Weight” कर दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹2,150 से घटाकर ₹1,740 प्रति शेयर कर दिया है. इस रिपोर्ट के बाद Infosys के शेयर 4% तक गिरकर आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, नया टार्गेट प्राइस पिछले बंद भाव से 9% ज्‍यादा है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने भी इंफोसिस की रेटिंग ‘न्‍यूट्रल’ कर दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बिजनेस सेंटिमेंट कमजोर हो रहा है, क्योंकि अमेरिकी ग्राहक खर्च को लेकर ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाए हुए हैं.

इन शेयरों पर बुलिश है ब्रोकरेजमॉर्गन स्‍टेनली ने टीसीएस  को “Overweight” रेटिंग दी है, लेकिन इसका टार्गेट प्राइस ₹4,660 से घटाकर ₹3,950 कर दिया गया है. यह पिछले बंद भाव से 13% की बढ़त दर्शाता है. इसी तरह ब्रोकरेज ने Coforge को भी Mphasis से बेहतर विकल्प बताते हुए “Overweight” रेटिंग दी गई है, लेकिन इसका टार्गेट प्राइस ₹11,500 से घटाकर ₹9,400 कर दिया गया है.

एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा  शेयर पर दबावमॉर्गन स्‍टेनली ने एचसीएल टेक शेयर की रेटिंग “Equal Weight” रखी है, लेकिन इसका टार्गेट प्राइस ₹1,970 से घटाकर ₹1,600 कर दिया गया है. इस रिपोर्ट के बाद HCLTech का शेयर 3% गिरकर ₹1,527 पर कारोबार कर रहा था. ब्रोकरेज ने टेक महिंद्रा को भी “Equal Weight” रेटिंग दी है, जबकि इसका टार्गेट प्राइस ₹1,750 से घटाकर ₹1,550 कर दिया गया है. स्टॉक 1% से ज्यादा गिरा, लेकिन नए टार्गेट प्राइस के हिसाब से इसमें 6% की संभावित तेजी हो सकती है. विप्रो का शेयर आज 4% तो एलएंडटी टेक सर्विस और पर्सिसटेंट सिस्‍टम्‍स शेयर दो फीसदी टूट गया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 12:55 ISThomebusinessइंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक में लगाया है पैसा तो जरूर पढ़ें यह रिपोर्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here