12 रुपये का शेयर, लगातार अपर सर्किट लगाकर दे दिया महीनेभर में 65% का रिटर्न, लेकिन…

Must Read




नई दिल्ली. जिस शेयर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसने 1 साल में अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है. हालांकि, इस शेयर में उतार-चढ़ाव इतना ज्यादा की है कि इसमें निवेश से पहले कोई भी 10 बार सोचेगा. हम बात कर रहे हैं फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर की. यह शेयर आज यानी मंगलवार को 2 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट से साथ बंद हुआ है. पिछले एक हफ्ते से इसका रुख यही बना हुआ है.

लेकिन जैसे ही आप इसके रिटर्न की अवधि एक हफ्ते से बढ़ाकर 1 महीना करते हैं तो देखेंगे कि इसने अपने निवेशकों को 65 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा करा दिया है. वहीं, एक साल में बीएसई पर इसका रिटर्न 98 फीसदी से ज्यादा दिख रहा है. जबकि 3 साल का रिटर्न केवल 40 परसेंट है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शेयर कितनी तेजी से ऊपर-नीचे जा रहा है.

190 से गिरकर 6 रुपये पर आया
8 सितंबर 2017 को यह शेयर 193 रुपये पर बिक रहा था. करीब 7 साल बाद 9 अगस्त 2024 को ये शेयर टूटकर 6 रुपये के आसपास आ गया. इसके बाद इसमें फिर से तेजी आना शुरू हुई. 14 अगस्त से इस शेयर में अपर सर्किट लगना शुरू हुआ. 6 सितंबर तक यह सिलसिला जारी रहा. उसके बाद फिर इसमें लोअर सर्किट लगने लगे और वही ढलान आज भी जारी रही.

क्या करती है फ्यूचर मार्केट नेटवर्क?
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी स्थापना 2008 में फ्यूचर मॉल मैनेजमेंट लिमिटेड के नाम से हुई थी. 2010 में इसका नाम बदलकर एग्री डेवलपर्स लिमिटेड कर दिया गया. 2012 में एक बार फिर नाम बदला गया और मौजूदा नाम दिया गया. यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो प्रॉपर्टी और उससे संबंधित सर्विसेज मुहैया कराती है. फ्यूचर रिटल मार्केट इसका एक हिस्सा है. यह कंपनी शॉपिंग सेंटर्स बनाने और उसे ऑपरेट करने का काम करती है. सिलीगुड़ी का कॉसमॉस मॉल, कोलकाता का डायमंड सिटी नॉर्थ मॉल और उज्जैन का कॉसमॉस मॉल इसके पोर्टफोलियो में है. फ्यूचर मार्केट और फ्यूचर रिटेल दोनों ही फ्यूचर ग्रुप का हिस्सा हैं जिसकी स्थापना किशोर बियानी ने की थी. बिग बाजार फ्यूचर रिटेल का ही ब्रांड है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -