Last Updated:March 10, 2025, 07:30 ISTStock Market- ब्रिगेड इंटरप्राइजेज की हालिया गिरावट के बावजूद, इसकी मजबूत ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों के लिए यह शेयर आकर्षक विकल्प हो सकता है. एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है.कंपनी के पास चौथी तिमाही में 3500 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स हैं.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी आई. पिछले करीब पांच महीनों से बाजार में छाई मंदी से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. अमेरिकी ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के कारण बाजार में अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. बाजार के इस उतार-चढाव के दौर में ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. यह शेयरर अपने 52-वीक हाई ₹1,451.90 से 34% करेक्शन में आ चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में इस शेयर में जोरदार तेजी आएगी.
एंटिक ब्रोकिंग ने ब्रिगेड इंटरप्राइजेज पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है, हालांकि टार्गेट प्राइस को ₹1666 से घटाकर ₹1448 कर दिया गया है. मौजूदा बाजार भाव को देखते हुए यह स्टॉक भविष्य में 52% तक का रिटर्न दे सकता है. पिछले एक महीने में 15.38% गिरावट आई है तो पिछले तीन और छह महीने में क्रमशः 25.84% और 26.37% गिर चुका है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 6.26% का रिटर्न दिया है.
जारी रहेगी बुकिंग वृद्धिएंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (BRGD) के रेसिडेंशियल सेगमेंट में वित्त वर्ष 2019-24 के दौरान 30% CAGR के साथ मजबूत बिक्री बुकिंग वृद्धि हासिल की. आगे भी इसमें वृद्धि जारी रहने का अनुमान है और वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री बुकिंग 7500 करोड़ रुपये को पार कर सकती है.
ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत लॉन्च के दम पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5400 करोड़ रुपये की मजबूत बिक्री बुकिंग दर्ज की है. कंपनी के पास चौथी तिमाही में 3500 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें से चेन्नई में ब्रिगेड अल्टियस पहले ही लॉन्च हो चुका है. जबकि बेंगलुरु में दूसरी ब्रिगेड इटरनिया RERA चरण में है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 07:30 ISThomebusinessइस स्टॉक में ब्रोकरेज को दिख रहा दम, 52 फीसदी रिटर्न देने की भविष्यवाणी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News