Last Updated:May 09, 2025, 03:01 ISTभारत सरकार ने पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत फोर्ज के सीएमडी बाबा कल्याणी को बुलाया है. भारत फोर्ज को रक्षा मंत्रालय से ₹6,900 करोड़ का ऑर्डर मिला है.भारत फोर्ज के सीएमडी ने दी है जानकारी.हाइलाइट्सभारत फोर्ज को रक्षा मंत्रालय से ₹6,900 करोड़ का ऑर्डर मिला.भारत फोर्ज इंडियन आर्मी को ATAGS तोपें और भारी ट्रक सप्लाई करेगी.भारत सरकार ने बाबा कल्याणी को दिल्ली बुलाया है.नई दिल्ली. पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने भारत फोर्ज के सीएमडी बाबा कल्याणी को बुलावा भेजा है. यह बैठक अगले हफ्ते होगी. भारत फोर्ज एक बड़ी इंडियन कंपनी है जो टैंक, तोप, ट्रक के भारी पार्ट्स और हथियारों से जुड़ी चीजें बनाती है. इसका हेडक्वार्टर पुणे में है. यह कंपनी ऑटो सेक्टर, रेल, एयरफोर्स और खासकर डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी के चेयरमैन हैं बाबा कल्याणी. उनके पिता ने इस कंपनी की शुरुआत 1961 में की थी. अब बाबा कल्याणी इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
अभी कुछ ही दिन पहले भारत फोर्ज को रक्षा मंत्रालय से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कीमत है करीब ₹6,900 करोड़. इसके तहत कंपनी इंडियन आर्मी को ATAGS तोपें और भारी ट्रक सप्लाई करेगी. ये अब तक का भारत फोर्ज का सबसे बड़ा डिफेंस डील है.
भारत-पाक तनाव और कंपनी की तैयारीहाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है. बॉर्डर पर हलचल बढ़ी है. इस माहौल को देखते हुए सरकार ने भारत फोर्ज को दिल्ली बुलाया है. कंपनी के मालिक बाबा कल्याणी ने कहा, “सरकार ने हमारी टीम को अगला हफ्ता दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. हम हर जरूरी सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं.”
कंपनी के शेयर और भविष्यअभी भारत फोर्ज का शेयर करीब ₹1,115 पर चल रहा है. गुरुवार को यह 2.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ. कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹53,000 करोड़ से ज़्यादा है. आने वाले समय में और भी डिफेंस डील्स मिलने की उम्मीद है. भारत फोर्ज अब केवल एक बिजनेस नहीं रहा, ये देश की सुरक्षा का एक अहम हिस्सा बन चुका है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्या करती है भारत फोर्ज, युद्ध की आहट के बीच केंद्र से आया कंपनी को बुलावा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News