Last Updated:June 23, 2025, 14:09 ISTBharat Forge Business : देश में रक्षा उपकरण और हथियार बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. न सिर्फ भारतीय सेना, बल्कि दुनियाभर के तमाम देश इसके हथियारों की डिमांड कर रहे हैं.भारत फोर्ज लिमिटेड ने भारतीय सेना को कई हथियार बनाकर सौंपे हैं. हाइलाइट्सभारत फोर्ज का कारोबार 60 हजार करोड़ से अधिक पहुंचा.कंपनी ने 52 कैलिबर हॉवित्जर तोप बनाई.भारत फोर्ज ने अमेरिकी सेना के लिए तोप बनाने का करार किया.नई दिल्ली. एक जमाना था जब भारत अपनी जरूरत के ज्यादातर हथियार विदेशों से मंगाता था, लेकिन एक सरकारी कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) ने पूरा मामला ही पलट दिया. पुणे स्थित यह कंपनी एक तरह से भारत की सुरक्षा की गारंटी देती है और अपनी सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स के साथ मिलकर कई ताकतवर हथियार बनाए हैं. आज इस कंपनी के हथियार न सिर्फ भारतीय सेना को मजबूती देते हैं, बल्कि रक्षा क्षेत्र में उसे आत्मनिर्भर भी बतनाते हैं.भारत फोर्ज लिमिटेड ने अभी तक कई घातक और एडवांस्ड हथियार बनाए हैं. इसकी ताकत का नमूना देखने के बाद दुनिया के कई देशों ने डिमांड भी करनी शुरू कर दी है. आज इस सरकारी कंपनी के पास हजारों करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो घरेलू डिमांड के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी उसकी दमदार उपस्थिति को दर्शाते हैं. कंपनी का मार्केट तेजी से बढ़कर 60 हजार करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गया है.
हॉवित्जर तोप है सबसे घातक हथियार
भारत फोर्ज ने अब तक सबसे घातक हथियार के रूप में आर्टिलरी सिस्टम तोप जो 52 कैलिबर हॉवित्जर तोप बनाई है. यह तोप लंबी दूरी तक निशाना लगाने में सक्षम है. इस तोप का इलेक्ट्रिक डिवाइस सिस्टम इसे ज्यादा घातक और विश्वसनीय बनाता है. फिलहाल भारतीय सेना इसका इस्तेमाल करती है और दुनिया के कई देशों से भी इसकी डिमांड आई है.
एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टमभारत फोर्ज, टाटा पॉवर और डीआरडीओ ने साथ मिलकर 52 कैबिलर का टोड आर्टिलरी गन सिस्टम तैयार किया है. यह दुनिया की सबसे एडवांस्ड तोप मानी जाती है और 48 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगाने की क्षमता रखती है. इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और जल्द ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएगी.
अन्य घातक हथियार भी बनाए
अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर : भारत फोर्ज ने काफी हल्के और आसानी से ले जाए जा सकने वाले आर्टिलरी सिस्टम भी बनाए हैं, जिन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी.
कम ऊंचाई वाले ड्रोन : कंपनी ने फ्रांस की कंपनी टर्गिस गेलार्ड के साथ मिलकर मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) ड्रोन बनाने शुरू किए हैं, जो निगरानी और जासूसी के लिए बेहतर है. यह ड्रोन 24 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है.
बख्तरबंद वाहन : भारत फोर्ज ने पहाड़ी और कच्चे रास्तों पर सैनिकों को ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ और माइंस प्रूफ बख्तरबंद वाहन बनाए हैं. इसका इस्तेमाल सेना और अर्धसैनिक बल करते हैं.
गोले और बारूद : इस भारतीय कंपनी ने 155 मिलीमीटर तोपो के लिए गोले बनाने के साथ अन्य युद्ध सामग्री का भी निर्माण किया है. इसके बनाए गोले 300 से 400 डॉलर प्रति गोले की कीमत हैं, जो यूरोपीय गोलों की तुलना में काफी सस्ते और घातक हैं.
कितना बड़ा है कारोबारशेयर मार्केट एक्सचेंज एनएसई और बीएसई के मुताबिक, 20 जून, 2025 तक भारत फोर्ज का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 61,568 करोड़ रुपये रहा. मई तक इसका मार्केट कैप करीब 59 हजार करोड़ रुपये बताया गया. 20 जून तक कंपनी के शेयरों की कीमत 1,278 रुपये के आसपास थी. कारोबार की बात की जाए तो 31 मार्च तक समाप्त वित्तीय वर्ष तक कंपनी का कारोबार 15,122 करोड़ रुपये रहा. वित्तवर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में कंपनी का रेवन्यू 3,852.30 करोड़ था. बीते वित्तवर्ष में कंपनी को 941.35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पिछले वित्तवर्ष में इसका ऑर्डर बुक 9,420 करोड़ रुपये पहुंच गया था.
दुनिया में बढ़ रही धमकभारत फोर्ज ने अमेरिकी कंपीन एएम जनरल के साथ मिलकर अमेरिकी सेना के लिए तोप बनाने का करार किया है. यह पहला मौका होगा जब भारतीय कंपनी अमेरिका को हथियार निर्यात करेगी. इसके अलावा कंपनी ने रॉल्स रॉयस, बोइंग जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ भी समझौता किया है. फिलहाल यह कंपनी अपने हथियारों और उपकरणों को एडवांस्ड बनाने और उसे सेना को सौंपने के काम में लगी हुई है. भारत फोर्ज फिलहाल भारत, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस और उत्तरी अमेरिका में अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करती है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसुरक्षा की गारंटी है भारत फोर्ज कंपनी, दुश्मनों के दिल दहला देते हैं हथियार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News